गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं आसान फेसपैक, मिलेगी निखरी त्वचा

By Shilpy Arya
25 Jul 2025, 18:30 IST

गुलाब आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप इसकी पंखुड़ियों से फैसपैक बनाकर भी लगा सकते हैं। लेख में जाें इन्हें बनाने का तरीका-

पेस्ट लगाएं

आप ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे स्किन पर सीधे तौर पर लगा सकते हैं। इसे 10 मिनट लगाकर रखें फिर धो लें।

एलोवेरा

गुलाब की पंखुड़ियों के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाया जा सकता है। इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें।

शहद

गुलाब की पंखुड़ियों के साथ आधा चम्मच शहद मिलाकर अपने फेस पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा धो लें।

चंदन

गुलाब की पंखुड़ियों को दूध के साथ पीसकर। इसमें चंदन का पाउडर मिलाकर लगाएं। आधे घंटों बाद फेसवॉश करें।

दही

गुलाब की पंखुड़ियों के पेस्ट में बेसन और दही मिलाकर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें।

गुलाब की पंखुड़ियों से इन सभी आसान फेसपैक को बनाकर लगाएं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ें onlymyhealth.com