फेस पर इन 3 तरीकों से लगाएं गुलाब का तेल, मिलेंगे कई फायदे

By Deepak Kumar
23 Jul 2025, 14:00 IST

गुलाब का तेल विटामिन A, C, E और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है। यह स्किन को डीप क्लीन करता है और गर्मियों में सन टैन, पिंपल्स, दाग-धब्बों से राहत दिलाता है। आप गुलाब के तेल को टोनर, मॉइश्चराइजर और फेस पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानें इसके 3 आसान और असरदार तरीके।

गुलाब तेल को टोनर की तरह कैसे इस्तेमाल करें?

गुलाब तेल में एस्ट्रिंजेंट के गुण होते हैं, जो स्किन को डीप क्लीन करते हैं। इसे बनाने के लिए जरूरी सामग्री है- गुलाब तेल (10-15 बूंद), लैवेंडर ऑयल (10 बूंद) और गुलाब जल (30ml)। सभी चीजों को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।

टोनर लगाने का सही तरीका

इस मिक्सचर को चेहरे पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से थपथपाकर स्किन में सोखने दें। दिन में दो बार लगाने से चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल हटता है और पोर्स टाइट होते हैं।

गुलाब तेल को मॉइश्चराइजर की तरह कैसे लगाएं?

गुलाब का तेल त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। मॉइश्चराइजर बनाने की सामग्री है- गुलाब का तेल (2 चम्मच), ग्लिसरीन (1 चम्मच) और नारियल तेल (1 चम्मच)। अब तीनों को अच्छे से मिलाकर किसी डिब्बी में स्टोर कर लें।

मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करने का सही तरीका

चेहरे पर फेस वॉश के बाद हल्के हाथों से मॉइश्चराइजर लगाएं। नियमित इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग और हाइड्रेटेड बनी रहती है।

गुलाब तेल से बनाएं फेस पैक

गुलाब तेल से बना फेस पैक चेहरे की गहराई से सफाई करता है। इसके लिए जरूरी सामग्री है- मुल्तानी मिट्टी या बेसन (2 चम्मच), गुलाब तेल (5-7 बूंद) और गुलाब जल (1 चम्मच)। इन सभी को मिलाकर पेस्ट बनाएं।

गुलाब फेस पैक लगाने का तरीका

चेहरा धोकर फेस पैक लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब की तरह क्लीन करें। सप्ताह में 1 बार जरूर इसका इस्तेमाल करें।

गुलाब के तेल से क्या फायदे मिलते हैं?

चेहरे के दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन में आराम मिलता है। एजिंग के निशान कम होते हैं। स्किन टोन सुधरती है और त्वचा निखरती है। सन टैन और पिंपल्स से राहत मिलती है। त्वचा साफ, स्मूद और ग्लोइंग बनती है।

गुलाब का तेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हालांकि, जिनकी स्किन बहुत ऑयली है, उन्हें पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। जबकि सेंसिटिव स्किन वालों को इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com