हर कोई सुंदर, ग्लोइंग और निखरी त्वचा चाहता है। इसके लिए लोग महंगी क्रीम और पार्लर का सहारा लेते हैं, लेकिन अब आपको इनकी जरूरत नहीं होगी। हम आपको एक नेचुरल होम मोड ब्यूटी क्रीम बनाना सिखाएंगे जो नेचुरली आपकी स्किन को ग्लोइंग और सुंदर बनाएगी।
घर की बनी क्रीम की खासियत
घर पर बनी क्रीम में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को डैमेज होने से बचाता है। इसे लगाने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन मॉइस्चराइज रहती है।
नेचुरल क्रीम के लिए सामग्री
इस क्रीम को बनाने के लिए आपको चाहिए एलोवेरा जेल, नारियल तेल, गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल। ये सभी चीजें स्किन के नेचुरल टेक्सचर और सेंसटिविटी का ख्याल रखेंगी।
क्रीम बनाने की विधि
एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें, उसमें 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर इस मिकस्चर में डालें और अच्छे से मिलाएं।
क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें
रोजाना रात को सोने से पहले इस क्रीम को अपने फेस को वॉश करके अप्लाई करें। चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसे पूरी रात चेहरे पर लगाकर सो दाएं और सुबह ठंडे पानी से फेस वॉश करें।
होममेड क्रीम के फायदे
इस क्रीम को डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करने के लिए लगाएं। यह स्किन को मॉइस्चराइज करती है, और ड्राईनेस से बचाती है। इसे लगाने से आपकी स्किन जवां और फ्रेश रहती है।
होममेड क्रीम को रोजाना लगाने के फायदे
इस क्रीम का नियमित उपयोग करने से त्वचा कुछ ही दिनों में निखरी और सॉफ्ट लगने लगेगी। इसे लगाने से न केवल स्किन ग्लोइंग बनाएगा, बल्कि इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है।
नेचुरल क्रीम की टिप्स और प्रीकॉशन्स
अगर आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट करें। क्रीम को हमेशा साफ बर्तन में रखें और ठंडी जगह पर स्टोर करें। इसे 7 से 10 दिनों के अंदर-अंदर इस्तेमाल करें, ताकि यह फ्रेश रहे।
इस घर पर बनी क्रीम को इस्तेमाल करें और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को हमेशा के लिए अलविदा कहें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.