Green Tea और Aloe Vera फेस मास्क लगाएं, चेहरे दिखेगा बेदाग

By Priyanka Sharma
10 Dec 2024, 14:00 IST

हर कोई स्किन से जुड़ी किसी न किसी समस्या से परेशान रहता है। ऐसे में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए ग्रीन टी और एलोवेरा फेस मास्क को लगाया जा सकता है।

एलोवेरा और ग्रीन टी फेस मास्क कैसे बनाएं

इसके लिए 2 चम्मच ग्रीन टी का पानी लें और इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरा धो लें।

स्किन को हाइड्रेट करे

ग्रीन टी और एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करने में सहायक है। इसके फेस मास्क को लगाने से स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग होती है।

पिंपल्स से दे राहत

ग्रीन टी और एलोवेरा फेस मास्क में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से पिंपल्स और एक्ने की समस्या से राहत देने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

एजिंग से बचाव करे

ग्रीन टी और एलोवेरा जेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग के गुण पाए जाते हैं। इसके फेस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन को झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग जैसे लक्षणों से बचाने में मदद मिलती है।

त्वचा पर निखार लाएं

एलोवेरा जेल और ग्रीन टी मास्क को लगाने से स्किन को गहराई से साफ करने और त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है।

इंफेक्शन से बचाव करे

ग्रीन टी और एलोवेरा जेल में एंटी-माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं। इसके फेस मास्क को लगाने से स्किन को इंफेक्शन से बचने और हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

दाग-धब्बे कम करे

एलोवेरा जेल और ग्रीन टी मास्क में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।

ग्रीन टी और एलोवेरा जेल फेस मास्क लगाने से स्किन को कई लाभ मिलते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com