ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर लेकिन अक्सर धीरे-धीरे बढ़ने वाली बीमारी है, जिसके शुरुआती लक्षण पहचानना मुश्किल हो सकते हैं।
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
अगर सिर में बार-बार बिना वजह तेज दर्द हो रहा हो और दवाइयों से आराम नहीं मिल रहा हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह ब्रेन ट्यूमर का एक शुरुआती संकेत हो सकता है।
दिमाग से जुड़ी गंभीर समस्या
जब आपकी देखने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगे, चीज़ें धुंधली या दो-दो दिखने लगें, तो यह दिमाग से जुड़ी किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकता है।
ब्रेन ट्यूमर के संकेत
अगर अचानक से चक्कर आने लगे, चलने में संतुलन बिगड़ जाए या बार-बार गिरने जैसी स्थिति बनने लगे, तो यह भी ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों में शामिल हो सकता है।
झनझनाहट महसूस होना
शरीर के किसी एक हिस्से में लगातार झनझनाहट महसूस होना या अचानक ताकत कम हो जाना, खासकर हाथ या पैर में, तो यह दिमाग पर असर होने की निशानी हो सकती है।
याददाश्त कमजोर होना
याददाश्त कमजोर होना, चीज़ें भूल जाना या सोचने-समझने की शक्ति में कमी आना भी ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षणों में गिना जाता है, जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
मतली या उल्टी होना
अगर बार-बार मतली आ रही हो या बिना कारण उल्टी हो रही हो। सुबह के समय यह स्थिति सिर में बढ़ते दबाव का संकेत हो दे सकती है, जो ट्यूमर की वजह से होता है।
डॉक्टर से सलाह लें
बोलने में परेशानी होना, शब्दों को ठीक से न निकाल पाना या बात करते समय जुबान लड़खड़ाना। यह सब दिमागी गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं और डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए।
बार-बार बेहोश होना, दौरे पड़ना, अचानक से चेतना खोना या नींद पूरी न होने पर यह स्थिति बन सकती है। ऐसे में, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com