चेस्ट की स्किन पर मौजूद एक्सोक्राइन ग्रंथियों में सीबम का उत्पादन ज्यादा बढ़ने से सीने पर दानों और मुहांसों की समस्या होती है। सीबम कई कारणों से बढ़ सकता है। आइये जानते हैं चेस्ट पर दाने निकलने के क्या-क्या कारण होते हैं -
ऑयली स्किन के कारण
ऑयली स्किन न सिर्फ चेहरे, बल्कि चेस्ट एक्ने का कारण भी बन सकती है। गर्दन और छाती के पास की स्किन ऑयली होने से भी त्वचा पर दाने और मुहांसे निकल आते हैं।
पसीने के कारण
गर्मी के मौसम में या वर्कआउट के दौरान निकला पसीना भी चेस्ट पर मुहांसों का कारण बन सकता है। इस समस्या से बचने के लिए हल्के ढीले सूती कपड़े पहने और नहाते वक्त एंटी-बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।
हार्मोनल बदलाव के कारण
हार्मोनल बदलाव या असंतुलन भी चेस्ट और चेहरे पर दानों या मुहांसों का कारण बन सकता है। हार्मोनल बदलाव की समस्या अक्सर किशोरावस्था में मौजूद लोगों को होती हैं, जो सामान्य है।
डिहाइड्रेशन के कारण
गर्मियों में डिहाइड्रेशन यानि शरीर में पानी की कमी के कारण स्किन ड्राई होने लगती है। ड्राई स्किन पर नेचुरल ऑयल बढ़ाने के लिए की गई प्रक्रियाओं से त्वचा पर मुहांसे आदि की समस्या शुरू हो सकती है, जो चेस्ट एक्ने का कारण भी बनती है।
मेकअप प्रोडक्ट्स के कारण
चेहरे या गर्दन आदि पर ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी चेस्ट एक्ने की समस्या हो सकती है। मेकअप पार्टिकल्स पोर्स में जाकर फंस जाते हैं, जो मुहांसों की समस्या का कारण बनते हैं।
खराब परफ्यूम के इस्तेमाल से
खराब या हार्ड फ्राग्रेंस वाले परफ्यूम का इस्तेमाल सीधा त्वचा पर करने से भी चेस्ट एक्ने की समस्या हो सकती है। यह समस्या अक्सर सेंसटिव स्किन वाले लोगों को होती है।
इन कारणों से चेस्ट पर दाने या मुहांसे निकलने लगते हैं, जो दर्दनाक हो सकते हैं। सेज्हत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com