व्रत में दवा खानी चाहिए या नहीं?

By Aditya Bharat
08 May 2025, 13:00 IST

व्रत रखते समय क्या दवा ली जा सकती है? जानिए इंटरनल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. अनुपम सिंह की सलाह और शरीर पर पड़ने वाले असर के बारे में विस्तार से इस लेख में।

उपवास में शरीर पर असर

व्रत के दौरान मेटाबॉलिज्म, हार्मोन और पोषक तत्वों का संतुलन प्रभावित होता है। ऐसे में दवा का असर भी बदल सकता है।

दवा का असर कैसे बदलता है?

कुछ दवाएं भोजन के साथ ही असर करती हैं। बिना भोजन लेने पर उनका प्रभाव कम हो सकता है या साइड इफेक्ट्स बढ़ सकते हैं।

गैस्ट्रिक जलन में राहत

कुछ मामलों में व्रत के दौरान दवा लेने से गैस या जलन की समस्या कम हो सकती है, खासतौर पर संवेदनशील पेट वाले लोगों को राहत मिलती है।

डायबिटीज में विशेष ध्यान

ब्लड शुगर असंतुलन का खतरा बढ़ जाता है। हाइपो या हाइपरग्लाइसीमिया से बचने के लिए दवाएं समय पर और सावधानी से लेनी चाहिए।

डॉक्टर से सलाह लें

व्रत में दवा लेने से पहले डॉक्टर की राय जरूरी है। वे आपकी स्थिति और व्रत की प्रकृति के अनुसार सही सलाह देंगे।

फल या हल्का आहार लें

अगर फल या उबला खाना व्रत में लेते हैं, तो उसी समय दवा भी ले सकते हैं। लेकिन खट्टे फलों से कुछ दवाएं टकरा सकती हैं।

ब्लड शुगर मॉनिटर करें

डायबिटीज या अन्य मेटाबॉलिक रोग में व्रत के दौरान नियमित रूप से शुगर लेवल जांचते रहें। इससे जोखिम को कम किया जा सकता है।

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त पानी पिएं। कोई भी लक्षण दिखे तो व्रत तोड़ें और डॉक्टर से संपर्क करें। स्वास्थ्य सबसे पहले है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com