जीभ काली क्यों हो जाती है?

By Priyanka Sharma
04 Jan 2025, 13:00 IST

कई लोगों की जीभ पर कालापन या काले धब्बों आने की समस्या होती है। ऐसा कई कारणों से हो सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानें -

एक्सपर्ट की राय

जमशेदपुर के भालूबासा में सरिता डेंटल क्लीनिक के सीनियर डेंटल सर्जन डॉ. एस प्रसाद के अनुसार, मुंह को साफ न रखने और अन्य बीमारियों के कारण भी लोगों को जीभ पर काले धब्बों की समस्या हो सकती है। इसे नजरअंदाज न करें।

अनहेल्दी लाइफस्टाइल

अनहेल्दी लाइफस्टाइल और मुंह की सफाई ठीक से न करने के कारण लोगों को जीभ पर कालापन और ओरल हेल्थ के खराब होने की समस्या हो सकती है।

स्मोकिंग के कारण

स्मोकिंग, तंबाकू और अल्कोहल का सेवन करने और मुंह की सफाई न करने के कारण लोगों को जीभ पर कालापन आने की समस्या हो सकती है।

चाय और कॉफी के कारण

कुछ लोग चाय और कॉफी का अधिक सेवन करते हैं। जिसके कारण भी लोगों को जीभ पर कालापन आने की समस्या हो सकती है।

दवाइयों के कारण

कई बार कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट या एंटी-बायोटिक दवाइयों का अधिक सेवन करने के कारण भी लोगों को जीभ पर कालापन दिखने की समस्या हो सकती है।

गलत माउथवॉश के कारण

गलत माउथवॉश का इस्तेमाल करने या मुंह में पर्याप्त लार न बनने के कारण भी लोगों को जीभ पर कालापन आने की समस्या होती है।

बीमारियों के कारण

कई बार डायबिटीज, सांस में इंफेक्शन, स्ट्रोक, हार्ट से जुड़ी समस्या और डिमेंशिया जैसी बीमारियों के कारण भी जीभ पर कालापन आने की समस्या हो सकती है। इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

लेख में बताए गए कारणों से जीभ काली होने लगती है। इसे नजरअंदाज न करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com