नसों में कमजोरी के लक्षण

By Deepak Kumar
11 May 2025, 16:00 IST

नर्वस सिस्टम शरीर का कमांड सेंटर होता है। नसों की कमजोरी से कई शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। आइए सीनियर फिजिशियन डॉक्टर समीर से जानते हैं इसके लक्षण क्या हो सकते हैं।

सिरदर्द होना

बार-बार सिर में तेज या हल्का दर्द होना नसों की समस्या का संकेत हो सकता है। यह स्ट्रोक या नस डैमेज का पहला लक्षण हो सकता है।

मांसपेशियों में दर्द

अगर आपकी मांसपेशियों में लंबे समय से दर्द हो रहा है, तो यह नसों की कमजोरी का संकेत हो सकता है। नसों में खिंचाव और ब्लड फ्लो की रुकावट इसका कारण हो सकते हैं।

याद्दाश्त में कमी

नसों का कनेक्शन सीधे मस्तिष्क से होता है। नसों की कमजोरी के कारण याद्दाश्त कमजोर हो सकती है, जिससे एकाग्रता में परेशानी होती है।

झुनझुनी महसूस होना

बार-बार हाथ या पैरों में झुनझुनी या सुन्नपन महसूस होना नसों की खराबी या ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट का संकेत है।

पीठ में दर्द

नसों की कमजोरी से पीठ या रीढ़ की हड्डी में दर्द शुरू हो सकता है। मांसपेशियां जकड़ जाती हैं, जिससे चलना-फिरना मुश्किल हो सकता है।

चलते समय लड़खड़ाना

नर्व सिस्टम कमजोर होने पर संतुलन बनाए रखना कठिन हो जाता है। इससे गिरने या फिसलने की संभावना बढ़ जाती है।

बार-बार थकान

नसों की कमजोरी से शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होती है। इससे बार-बार थकान महसूस होती है और शरीर सुस्त पड़ जाता है।

अगर आपको ये लक्षण बार-बार महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत किसी न्यूरोलॉजिस्ट या विशेषज्ञ से संपर्क करें। सही समय पर इलाज बेहद जरूरी है। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com