कौन सी चाय पीने से गैस नहीं बनती?

By Aditya Bharat
19 Mar 2025, 10:30 IST

ज्यादातर लोग अपनी सुबह की शुरुआत एक कप दूध वाली चाय से करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह खाली पेट चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है? आइए जानते हैं कौन सी चाय पीने से गैस नहीं बनती है।

दूध वाली चाय के नुकसान

दूध वाली चाय में कैफीन और टैनिन की मात्रा होती है, जो पाचन को प्रभावित कर सकती है। इससे गैस, एसिडिटी और पेट में जलन हो सकती है।

गैस और एसिडिटी से बचने के उपाय

अगर आप चाय पीने के बाद गैस या एसिडिटी महसूस करते हैं, तो दूध वाली चाय की जगह कुछ हर्बल चाय ट्राई करें। ये चाय पाचन को बेहतर बनाती हैं और गैस से राहत देती हैं।

सौंफ की चाय के फायदे

सौंफ की चाय पेट की समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद है। यह गैस, अपच और एसिडिटी को कम करती है और पाचन को दुरुस्त रखती है।

अदरक की चाय

अदरक की चाय पाचन को मजबूत बनाती है। यह गैस, कब्ज और एसिडिटी को दूर करने में मदद करती है। आप इसे सुबह-सुबह पी सकते हैं।

नींबू की चाय

नींबू की चाय न केवल पाचन को सुधारती है, बल्कि वजन कम करने में भी मदद करती है। यह एसिडिटी और गैस से राहत दिलाती है।

कैमोमाइल की चाय

अगर आपको पेट की समस्या होती है, तो कैमोमाइल चाय का सेवन करें। यह पेट को आराम देती है, गैस को कम करती है और कब्ज से छुटकारा दिलाती है।

पुदीना की चाय

पुदीना चाय पेट की जलन को शांत करती है। यह सूजन और पाचन संबंधित समस्याओं को जल्दी ठीक कर देती है।

सौंफ, अदरक, नींबू, कैमोमाइल और पुदीना की चाय गैस और एसिडिटी से बचाती है। इन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल करें और स्वस्थ रहें, लेकिन अगर आपको इन में से किसी भी चाय से एलर्जी हो तो सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com