अगर आपके बाल रूखे, बेजान या जल्दी टूट रहे हैं, तो इसकी वजह हार्ड वॉटर हो सकता है। सही पानी का चुनाव बेहद जरूरी है।आइए जानते हैं ब्यूटीशियन आशू मैसी से कि कौन सा पानी है बालों के लिए बेहतर
हार्ड वॉटर क्या होता है?
इस पानी में कैल्शियम और मैग्नीशियम ज्यादा होते हैं। यह बालों पर परत बना लेता है, जिससे शैम्पू का असर कम हो जाता है।
सॉफ्ट वॉटर क्या होता है?
सॉफ्ट वॉटर में कम खनिज होते हैं, जिससे यह बालों को अच्छे से साफ करता है। यह बालों को मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बनाता है।
हार्ड वॉटर से बालों को नुकसान
यह बालों को रूखा बना देता है। स्कैल्प पर डैंड्रफ हो सकता है, और बाल जल्दी टूटने लगते हैं। ग्रोथ भी धीमी हो जाती है।
हार्ड वॉटर कैसे पहचानें?
अगर बाल धोने के बाद वे बेजान, उलझे या चिपचिपे लगते हैं, तो यह हार्ड वॉटर हो सकता है। टेस्टिंग किट से इसकी जांच करें।
हार्ड वॉटर से बालों को कैसे बचाएं?
फिल्टर्ड या उबला हुआ पानी इस्तेमाल करें। एप्पल साइडर विनेगर या नींबू पानी से आखिरी रिंस करें। डीप कंडीशनिंग जरूर करें।
वाटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल क्यों करें?
वाटर सॉफ्टनर पानी से एक्स्ट्रा खनिज निकालता है, जिससे बालों को नुकसान नहीं पहुंचता। यह लंबे समय तक बालों को स्वस्थ रखता है।
सही शैम्पू और कंडीशनर चुनें
सल्फेट-फ्री शैम्पू और डीप कंडीशनर का इस्तेमाल करें। हफ्ते में एक बार क्लेरिफाइंग शैम्पू लगाएं। ऑयलिंग से नमी बनाए रखें।
अगर आप मजबूत और चमकदार बाल चाहते हैं, तो हार्ड वॉटर की पहचान करें और सही समाधान अपनाएं। स्वस्थ बालों के लिए सही पानी जरूरी है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com