आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे झड़ना, टूटना और डैंड्रफ आम हो गई हैं। इनसे बचने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की बजाय हर्बल शैंपू बेहतर विकल्प है। इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
सामग्री की लिस्ट
इस शैंपू को बनाने के लिए चाहिए- सोप नट्स (25g), सूखा आंवला (25g), शिकाकाई (25g), एलोवेरा (½ कप), गुड़हल व तुलसी के पत्ते।
शैंपू कैसे बनाएं?
सोप नट्स, आंवला और शिकाकाई को 12-14 घंटे भिगोएं। फिर उबालें और बाकी सामग्री मिलाकर पकाएं। 5-6 घंटे ठंडा करें और एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें। हर्बल शैंपू तैयार है।
डीप कंडीशनिंग देता है
हर्बल शैंपू बालों को गहराई से कंडीशन करता है। कंडीशनर की जरूरत नहीं पड़ती। यह बालों को मुलायम, चमकदार और स्मूद बनाता है।
नए बाल उगाने में सहायक
इस शैंपू में मौजूद आंवला और शिकाकाई स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करते हैं। इससे हेयर ग्रोथ तेज होती है और नए बाल उगने में मदद मिलती है।
डैंड्रफ करे दूर
शिकाकाई के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प की सफाई करते हैं। यह खुजली और डैंड्रफ को दूर करता है। नियमित इस्तेमाल से सिर की त्वचा हेल्दी रहती है।
बालों को देता है चमक
इस हर्बल शैंपू में केवल नैचुरल तत्व होते हैं, जो बालों की खोई हुई चमक को लौटाते हैं। एलोवेरा और गुड़हल बालों में नैचुरल ग्लो और सोफ्टनेस बढ़ाते हैं।
इस्तेमाल का तरीका और सुझाव
इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। शैंपू के बाद बालों को सादे पानी से धोएं। बेहतर रिजल्ट के लिए घरेलू हेयर ऑयल से पहले मसाज जरूर करें।
बाजार में मिलने वाले शैंपू में केमिकल्स होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं, घर पर बना हर्बल शैंपू बालों को प्राकृतिक पोषण देकर उन्हें हेल्दी और मजबूत बनाता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com