गुड़हल का फूल ही नहीं इसकी पत्तियां भी आपके बालों को स्वस्थ रखने में मददगार होती है। इन पत्तियों में आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण भरपूर होते हैं। लेख में जानें गुड़हल की पत्तियों का पेस्ट बालों में लगाने के फायदे-
पीएच बैलेंस करे
गुड़हल की पत्तियों का पेस्ट बालों में लगाने से बालों का पीएच लेवल बैलेंस रखने में मददद मिलती है। पीएच लेवल बिगड़ने पर बालों से जुड़ी कई दिक्कतें हो सकती हैं।
सॉफ्टनेस लाए
अपने बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए गुड़हल की पत्तियों का पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट में म्यूसिलेज के गुण होते हैं, जो नैचुरल कंडीशनर के तौर पर काम करते हैं।
हेयरफॉल रोके
बालों का झड़ना एक बेहद आम समस्या है। इसे कम करने के लिए आप गुड़हल की पत्तियों का पेस्ट बनाकर बालों में हेयरपैक की तरह लगाएं। यह हेयरफॉल घटाकर बालों की ग्रोथ सुधारता है।
रूखापन दूर करे
गुड़हल की पत्तियों का हेयरपैक लगाने से आपको बालों से रूखेपन से निजात पाने में मदद मिलेगी। इसे लगाने से बालों में नमी बनी रहती है।
स्कैल्प साफ करे
स्कैल्प पर गंदगी जमने के कारण आपके बालों की ग्रोथ प्रभावित होती है। ऐसे में गुड़हल की पत्तियों का हेयरपैक लगाने से स्कैल्प साफ रखने में मदद मिलती है।
इंफेक्शन से बचाए
गुड़हल की पत्तियां एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। इन्हें पीस कर हेयर पैक की तरह लगाने से आपके स्कैल्प को स्वस्ख बनाए रखने में सहायता मिलती है।
गुड़हल की पत्तियों का पेस्ट लगाने से आपके बालों को ये सभी फायदे मिलते हैं। हेयर केयर से जुड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com