आजकल बाल झड़ना एक आम समस्या बन गई है। तनाव, डाइट, हार्मोन और मेडिकल कंडीशन्स इसका कारण हो सकते हैं। सही कारण जानने के लिए मेडिकल टेस्ट बहुत जरूरी हैं। तो आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से जानें कौन से मेडिकल टेस्ट कराने चाहिए?
सही जांच क्यों है जरूरी?
बिना वजह समझे सिर्फ हेयर ऑयल या शैंपू बदलना काम नहीं करता। मेडिकल टेस्ट से पता चलता है कि शरीर में क्या कमी या गड़बड़ी है।
थायरॉइड फंक्शन टेस्ट (TFT)
थायरॉइड हार्मोन का असंतुलन बाल झड़ने की एक बड़ी वजह है। अगर TSH, T3 और T4 के स्तर गड़बड़ हैं, तो हेयर फॉल हो सकता है।
आयरन स्टेटस टेस्ट (Serum Ferritin)
शरीर में आयरन की कमी से बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। Serum Ferritin टेस्ट से ये पता चलता है कि बॉडी में आयरन स्टोर कितना है।
विटामिन D की जांच
विटामिन D की कमी से बालों की ग्रोथ रुक सकती है। धूप में कम जाना और डाइट में पोषण की कमी इसकी वजह होती है। इस टेस्ट से यह पुष्टि होती है।
विटामिन B12 टेस्ट
विटामिन B12 की कमी से न सिर्फ थकान होती है, बल्कि बाल भी तेजी से झड़ते हैं। इसकी सही मात्रा बालों के लिए जरूरी है।
हार्मोनल टेस्ट (Androgens & DHEA-S)
खासकर महिलाओं में पीसीओएस या हार्मोनल बदलाव हेयर फॉल का कारण बन सकते हैं। DHEA-S और टेस्टोस्टेरोन की जांच से स्थिति साफ होती है।
टेस्ट कराएं और सही इलाज पाएं
इन टेस्ट के जरिए डॉक्टर सही कारण पहचानकर ट्रीटमेंट शुरू कर सकते हैं। देरी न करें, क्योंकि समय पर कदम उठाना जरूरी है।
बालों की देखभाल सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी करनी होती है। मेडिकल टेस्ट करवाकर बालों की जड़ों तक इलाज पाएं और आत्मविश्वास दोबारा पाएं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com