क्या आपके भी बाल सफेद होने लग गए हैं। इनको काला करने के लिए केमिकल हेयर डाई इस्तेमाल करना पड़ रहा है? केमिकल वाली हेयर डाई बालों को कमजोर और पतला कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी नेचुरल डाई के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आपके बाल नेचुरल तरीके से काले रहेंगे और उनकी क्वालिटी भी अच्छी होगी।
मेहंदी और कॉफी की डाई
मेहंदी का इस्तेमाल करने से बालों को कलर करने के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन डार्क ब्राउन और काले बाल चाहते हैं, तो मेहंदी के साथ कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आंवला और मेहंदी
आंवला बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसमें नेचुरल एजेंट्स होते है जो बालों को काला करते हैं। इसे बनाने के लिए आंवला पाउडर को मेहंदी में मिलाकर लगाने से बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं।
बालों के लिए काली चाय और कॉफी
काली चाय और कॉफी का मिक्सचर बालों को जल्दी और असरदार तरीके से काला करने में मदद करता है। इसको बनाने के लिए 2 कप पानी में चाय पत्ती और कॉफी को उबालकर ठंडा होने पर बालों पर मास्क की तरह लगाएं और 1 घंटे के बाद वॉश करें।
इंडिगो पाउडर हेयर डाई
इंडिगो पाउडर एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसे नेचुरल हेयर डाई की तरह इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपने बालों के डार्क ब्लैक करना चाहते हैं, तो मेहंदी लगाने के अगले दिन इसको पानी में मिलाकर अपने बालों में लगाएं और 3 घंटे बाद वॉश करें।
बीटरूट और हिबिस्कस हेयर डाई
बालों में रेडिश-ब्लैक टिंट के लिए बीटरूट और हिबिस्कस के फूलों का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं। इसे लगाकर 2 घंटे के बाद हेयर वॉश करें। इससे बालों को नेचुरल डार्क रेड और ब्लैक टिंट मिलेगा, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगेगा।
करी पत्ते और कोकोनट ऑयल हेयर डाई
बालों के लिए कोकोनट ऑयल और करी पत्ता दोनों ही बहुत फायदेमंद होते हैं। यह बालों को पोषण देने के साथ उनको काला भी करते हैं। इनको साथ में उबालकर इस तेल को बालों में लगाएं। काले बालों के साथ यह बालों को घना और स्ट्रांग भी बनाएगा।
बालों को हेल्दी रखने के लिए टिप्स
लंबे टाइम तक बालों को काला रखने के लिए सिर्फ यह हेयर मास्क ही नहीं, बल्कि हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल भी जरूरी है। साथ ही केमिकल फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें और हीट स्टाइलिंग से बचें।
इन नेचुरल डाई का इस्तेमाल करके आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को हमेशा काला और सुंदर रख सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.