शिशु के शरीर से बाल हटाने के लिए अपनाएं ये 5 दर्दरहित तरीके

By Himadri Singh Hada
16 Dec 2024, 13:00 IST

शिशु के जन्म के बाद शरीर पर बाल या रोएं होना एक सामान्य बात है, जो ज्यादातर नवजात बच्चों में पाई जाती है। इन बालों को लैनुगो कहा जाता है। यह बाल बच्चे के विकास के दौरान गर्भ में ही उग जाते हैं।

सुंदरता पर प्रभाव

ये बाल आमतौर पर शिशु के जन्म के कुछ हफ्तों या महीनों में अपने आप झड़ जाते हैं। हालांकि, कई बार ये बाल कुछ समय तक बने रहते हैं। अगर इन्हें बचपन में नहीं हटाया जाएं, तो यह बच्चे की सुंदरता पर प्रभाव डाल सकते हैं।

दर्दरहित तरीके

शिशु के शरीर पर अनचाहे बाल होने पर उन्हें प्राकृतिक और दर्दरहित तरीके से हटाना सबसे बेहतर होता है, ताकि बाल हटाने का अनुभव शिशु के लिए आरामदायक हो।

उबटन

उबटन एक पारंपरिक तरीका है, जिसका उपयोग शिशु के शरीर से बाल हटाने और स्वास्थ्य लाभों के लिए किया जाता है। आटे का उबटन सबसे सुरक्षित माना जाता है।

बेसन और हल्दी

बेसन और हल्दी से बना उबटन भी बाल हटाने में मदद करता है। इसके अलावा, आटा, कच्चा दूध और गुलाब जल का मिश्रण भी प्रभावी हो सकता है।

मसूर की दाल

इस दाल को रात भर दूध में भिगोकर सुबह शिशु की त्वचा पर उबटन की तरह लगाया जा सकता है। इससे शिशु के शरीर पर धीरे-धीरे मालिश करनी चाहिए, क्योंकि शिशु की त्वचा बेहद नाजुक होती है। इसके बाद उसे नहलाएं।

चिरौंजी का इस्तेमाल

चिरौंजी के नियमित उपयोग से शिशु के शरीर से बाल धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। यह त्वचा को भी निखारने में मदद करता है। इसे रातभर पानी में भिगोकर मिक्सी से पीसकर शिशु के शरीर पर लगाना चाहिए।

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल शिशु की त्वचा और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए फायदेमंद होता है। यह चेहरे और शरीर के बालों को भी कम करने में मदद करता है।

गेंहू और चना

गेंहू और चने का आटा मिलाकर शिशु की त्वचा पर धीरे-धीरे रगड़ने से बालों को हटाने में मदद मिलती है, खासकर जन्म के एक से चार महीने में।

शिशु की त्वचा बेहद कोमल और संवेदनशील होती है, इसलिए उसकी देखभाल बहुत ही ध्यानपूर्वक और कोमल तरीके से करनी चाहिए। इन तरीकों को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com