क्‍या जमालगोटा से बालों को फिर से उगा सकते हैं?

By Himadri Singh Hada
28 Jan 2025, 20:00 IST

कई लोग दावा करते हैं कि जमालगोटा के बीजों से बनाए गए प्रोडक्ट्स हेयर फॉल की समस्या को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट की राय में यह दावा पूरी तरह से सही नहीं है।

एक्सपर्ट की राय

इस बारे में जानने के लिए हमने रामहंस चैरिटेबल अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे आयुर्वेदचार्य डॉ. श्रेय शर्मा से बात की।

बालों की ग्रोथ के लिए जमालगोटा

जमालगोटा के बीजों से बाल उगाने का दावा पूरी तरह सही नहीं है। यह बालों की ग्रोथ में डायरेक्ट मदद नहीं करता है।

जमालगोटा का इस्तेमाल

जमालगोटा का उपयोग बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए किया जाता है, जिससे टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं।

बालों की ग्रोथ पर प्रभाव

टॉक्सिंस निकलने से बालों की ग्रोथ पर सकारात्मक असर पड़ता है। लेकिन, यह सीधे बाल उगाने में मददगार नहीं है।

बाल झड़ने का कारण

बाल झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। यह जेनेटिक्स, हार्मोनल इंबैलेंस और वायु दोष जैसे कारण हो सकते हैं।

ड्राइनेस बढ़ना

जमालगोटा का लंबे समय तक उपयोग करने से ड्राइनेस बढ़ सकती है, जिससे हेयरफॉल और ज्यादा हो सकता है।

आयुर्वेद के अनुसार

आयुर्वेद के अनुसार, बाल झड़ने की प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है। लेकिन, पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता।

बालों की मालिश करना

नियमित रूप से बालों की मालिश करना चाहिए। खासतौर पर तिल का तेल बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद माना जाता है।

एक्सपर्ट की सलाह के बिना कोई भी घरेलू उपाय या जड़ी-बूटी का उपयोग लंबे समय तक न करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com