पैरों की स्किन के ओपन पोर्स होंगे दूर, करें ये उपाय

By Priyanka Sharma
25 Oct 2024, 13:00 IST

अक्सर ओपन पोर्स की समस्या चेहरे पर देखने को मिलती है, लेकिन कई बार यह पैरों पर भी देखने को मिल सकते हैं। आइए लेख में जानें इससे राहत के लिए क्या करें?

मालिश करें

इसके लिए विटामिन-ई से युक्त नारियल तेल या ऑलिव ऑयल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदों को मिलाकर, इससे पैरों की मालिश करें। यह पैरों के पोर्स को बंद करने में मदद करता है।

खीरे का इस्तेमाल करें

खीरे को छिलकर इसे कद्दू कस कर लें। अब इसके रस को पैरों पर लगाएं। इससे पैरों की स्किन के ओपन पोर्स को कम करने और कालेपन को दूर करने में मदद मिलती है।

एक्सफोलिएट करें

पैरों की देखभाल न करने के कारण लोगों को ओपन पोर्स की समस्या हो सकती है। ऐसे में पैरों को एक्सफोलिएट करें, इससे डेड सेल्स को निकालने, पैरों के कालेपन को दूर करने और पोर्स को छोटा करने में मदद मिलती है।

मॉइस्चराइज करें

पैरों के बड़े ओपन पोर्स और गंदगी को हटाने के लिए पैरों को एक्सफोलिएट करने के बाद पैरों को मॉइस्चराइज करें। इससे पैरों में नमी बनाएं रखने और पैरों को मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है, जिससे पोर्स छोटे होते हैं।

वैक्सिंग करें

पैरों के बड़े ओपन पोर्स को कम करने और बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग कर सकते हैं। इससे पोर्स को सिकोड़ने और छोटा करने में मदद मिलती है।

शेविंग करें

पैरों के पोर्स से बचने के लिए ज्यादा पुराने रेजर के इस्तेमाल से बचें। इसके अलावा, पैरों को शेव करने से पहले पैरों को 10-15 मिनट के लिए गर्म पानी में डालें।

सावधानियां

ओपन पोर्स से बचने के लिए पैरों को नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें और पैरों की केयर ठीक से करें। कोई समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

पैरों की स्किन के ओपन पोर्स को दूर करने के लिए लेख में बताए गए उपायों को अपनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com