दही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है, इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन में नेचुरल निखार बढ़ता है और स्किन में नमी बनी रहती है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड और विटामिन B-12 स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके साथ संतरे के छिलकों को मिलाकर इस्तेमाल करने से इसके फायदे बढ़ जाते हैं। आइए जानें इसके फायदे।
दही के फायदे
दही में प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स होते हैं जो स्किन को पोषण देने के साथ-साथ उसे साफ और हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करती है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल कम करने में मदद मिलती है।
संतरे के छिलके के फायदे
संतरे के छिलको में विटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं। यह स्किन के एक्सट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करते हैं और फ्रेश रखते हैं।
फेस मास्क बनाने का तरीका
संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर तैयार करें। इस पाउडर को दही में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। यह फेस मास्क घर पर आसानी से बनाया जा सकता है।
मास्क का इस्तेमाल कैसे करें
दही और संतरे के छिलकों का फेस मास्क चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक इसे सूखने दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपकी स्किन रिलैक्स और फ्रेशनेस मिलती है।
फ्रेश और ग्लोइंग स्किन
दही और संतरे के छिलकों का फेस मास्क बनाकर लगाने से स्किन की गंदगी बाहर निकालकर उसे फ्रेश और ग्लोइंग बना देता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है।
दाग-धब्बे और पिंपल्स के लिए
संतरे के छिलकों का पाउडर स्किन के दाग- धब्बों और पिंपल्स को हल्का करने में मदद करता है। इसे लगातार इस्तेमाल करने से स्किन टोन अच्छा रहता है।
नेचुरल फेस मास्क
संतरे के छिलकों और दही का यह फेस मास्क पूरी तरह से नेचुरल है और इसमें कोई केमिकल प्रोडक्ट्स भी नहीं होते हैं। इसलिए यह सभी स्किन टाइप के लिए सुरक्षित होते हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।
दही और संतरे के छिलके का फेस मास्क आपकी त्वचा को सुंदर, ग्लोइंग और स्वस्थ बनाने में मदद करेगा। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com