मेकअप से हर किसी की खूबसूरती में निखार आता है। यह आपके लुक को और भी आकर्षक बनाता है। कुछ लोग इसे अपनी रोजमर्रा की आदत बना लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्सपायर्ड मेकअप का इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है? आइए डर्मेटोलॉजिस्ट एंड कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ कनिका कपूर से जानते हैं कैसे।
मेकअप और स्किन की देखभाल
हमें अपनी त्वचा की देखभाल के साथ-साथ मेकअप की हाइजीन पर भी ध्यान देना चाहिए। सही तरीके से मेकअप का इस्तेमाल न करने पर त्वचा में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
एक्सपायर्ड मेकअप का खतरनाक असर
जब मेकअप प्रोडक्ट्स एक्सपायर हो जाते हैं, तो उनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। यह आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकता है और पोर्स बंद कर सकता है, जिससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है।
स्किन पर रेडनेस और जलन
एक्सपायर्ड मेकअप का उपयोग करने से त्वचा पर जलन और रेडनेस हो सकती है। इससे आपकी स्किन सेंसिटिव हो जाती है और रिएक्शन हो सकता है।
ब्रेकआउट्स और पिंपल्स
अक्सर, पुराने मेकअप प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया होते हैं। इनका उपयोग करने से आपकी त्वचा में ब्रेकआउट्स या पिंपल्स हो सकते हैं। यह त्वचा की हालत को और खराब कर सकते हैं।
फफूंदी का खतरा
गहरे रंग के मेकअप जैसे फाउंडेशन और कंसीलर में नमी जल्दी जमा हो सकती है, जिससे फफूंदी बनती है। फफूंदी त्वचा की जलन और ब्रेकआउट्स का कारण बन सकती है।
कैसे करें मेकअप का चुनाव
अगर आप मेकअप कम करते हैं, तो छोटे पैक में प्रोडक्ट्स खरीदें। इससे इनका इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं करना पड़ेगा। और जब भी खरीदें, तो ध्यान रखें कि प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट कुछ साल बाद हो।
मेकअप की गंध से पहचानें एक्सपायरी
महसूस करें कि क्या प्रोडक्ट में कोई अजीब सी गंध आ रही है? अगर गंध में कोई बदलाव महसूस हो, तो उस प्रोडक्ट का उपयोग न करें और उसे तुरंत फेंक दें।
मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज को हमेशा अच्छे से धोएं। इससे बैक्टीरिया और इंफेक्शन के खतरे से बचा जा सकता है। और हमेशा सील किए हुए प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com