बेसन-गाजर का फेस पैक, ऑयली स्किन का बेस्ट फ्रेंड

By Lakshita Negi
22 Feb 2025, 08:00 IST

अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है और बार-बार पिंपल्स हो जाते हैं, तो बेसन-गाजर का फेस पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद उपाय हो सकता है। यह फेस पैक नेचुरल तरीके से स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और चेहरे को साफ और ग्लोइंग बनाता है। आइए, जानें इसे बनाने और लगाने का सही तरीका।

बेसन स्किन के लिए फायदेमंद

बेसन में नेचुरल क्लींजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर स्किन को साफ और फ्रेश बनाता है। यह स्किन के पोर्स को बंद करता है, जिससे पिंपल्स की दिक्कत कम होती है।

स्किन के लिए गाजर के फायदे

गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन A और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को डिटॉक्स करते हैं और नेचुरली ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। यह स्किन ऑयल को बैलेंस करके दाग-धब्बों को दूर करता है।

गाजर-बेसन का फेस पैक बनाने की विधि

इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें, उसमें 2 चम्मच ताजा गाजर का रस मिलाएं। जिनकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है वे इसमें एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा रोज वॉटर भी मिला सकते हैं। 

सही तरीके से लगाएं फेस पैक

फेस पैक को ब्रश या उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसको लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धोएं।

कितनी बार फेस पैक का इस्तेमाल करें?

स्किन पर गाजर और बेसन के इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार करने से फायदा दिखने लगेगा। यह स्किन से ज्यादा ऑयल निकलने से रोकता है और चेहरे को फ्रेश बनाए रखता है।

किसके लिए गाजर फेस पैक फायदेमंद

गाजर और बेसन के फेस पैक खास उनके लिए फायदेमंद है, जिनकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली होती है। लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इसे शहद या दही मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

गाजर बेसन का फेस पैक झुर्रियों के लिए

गाजर और बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन टैनिंग से बचाव होता है और यह झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से डलनेस कम होती है और स्किन हेल्दी रहती है।

बेसन-गाजर के फेस पैक का इस्तेमाल करें और केमिकल प्रोडक्ट्स से अपनी स्किन को बचाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com