किडनी में पथरी क्यों बनती है?

By Deepak Kumar
17 Mar 2025, 12:00 IST

किडनी में पथरी (स्टोन) एक सामान्य समस्या है जो खान-पान से जुड़ी आदतों और आनुवांशिक कारणों से हो सकती है। आइए दिल्ली के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉक्टर नितिन श्रीवास्तव से जानते हैं कि किडनी में पथरी क्यों बनती है।

पथरी बनने के कारण

डॉक्टर नितिन श्रीवास्तव के अनुसार किडनी में पथरी तब बनती है जब किडनी में कैल्शियम, ऑक्सलेट, यूरिक एसिड या फास्फेट जैसे मिनरल्स एकत्रित हो जाते हैं और यह ठोस क्रिस्टल्स में बदलकर पत्थरों का रूप ले लेते हैं।

पानी की कमी

किडनी में पथरी बनने का सबसे प्रमुख कारण पानी की कमी होना है। जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो पेशाब में खनिज और लवण ज्यादा घनत्व में इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे पथरी बनने का खतरा बढ़ जाता है।

खान-पान की गलत आदतें

बहुत अधिक नमक, शुगर या प्रोटीनयुक्त भोजन का सेवन किडनी की पथरी के निर्माण में योगदान कर सकता है। जब शरीर में कैल्शियम, ऑक्सालेट्स या यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है, तो यह किडनी में जमा हो सकता है और पथरी का रूप ले सकता है।

हॉर्मोनल असंतुलन

शरीर में हॉर्मोनल असंतुलन, जैसे कि पैरेथाइरॉयड हॉर्मोन की अधिकता, पथरी के निर्माण का कारण बन सकता है। इससे कैल्शियम का स्तर बढ़ जाता है और यह किडनी में जमा होकर पथरी का रूप लेता है।

आनुवंशिक (जेनेटिक) कारण

आपको बता दें कि यदि परिवार में किसी को किडनी पथरी की समस्या रही हो, तो यह आनुवंशिक रूप से भी हो सकता है। कुछ लोग जन्मजात रूप से ऐसे होते हैं जिनमें किडनी पथरी बनने की संभावना ज्यादा होती है।

किडनी संक्रमण (Urinary Tract Infection)

लगातार किडनी संक्रमण के कारण बैक्टीरिया की वजह से भी पथरी का निर्माण हो सकता है। यह खासतौर पर महिलाओं में आम है और इसके कारण किडनी में खनिजों की अधिकता होती है, जो पथरी का रूप ले सकते हैं।

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं

अगर किसी व्यक्ति को आंतों से संबंधित कोई समस्या हो, जैसे क्रॉनिक दस्त, आंतों की सर्जरी या मोटापा, तो इससे पथरी बनने की संभावना बढ़ जाती है।

किडनी स्टोन एक गंभीर समस्या हो सकती है, लेकिन यदि इसका समय पर इलाज किया जाए तो इसे रोका जा सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com