बॉडी में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने से हाथों और पैरों में होने वाले दर्द के बारे में आपने कई बार पढ़ा और सुना होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी दर्द होने लगता है।
यूरिक एसिड क्या है?
यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक वेस्ट प्रोडक्ट है। यह शरीर में प्यूरीन नाम के प्रोटीन के टूटने पर बनता है। आमतौर पर किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर करके बाहर निकालती है। इस प्रक्रिया में बाधा आने पर शरीर में यूरिक एसिड बढ़ता है।
यूरिक एसिड बढ़ने के क्या कारण हैं?
बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- अनहेल्दी डाइट, खराब लाइफस्टाइल, मोटापा या जेनेटिक कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपको कहां-कहां दर्द हो सकता है?
घुटने में दर्द की समस्या
बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ने पर घुटने में दर्द की समस्या हो सकती है। दरअसल, यूरिक एसिड बढ़ने के कारण जोड़ों में अकड़न और खिंचाव आ जाता है। इससे घुटने में तेज दर्द, सूजन और लालिमा की समस्या हो सकती है।
टखने में दर्द की समस्या
यूरिक एसिड हाई होने पर हड्डियों में क्रिस्टल की तरह जमा हो जाता है। ऐसे में ये क्रिस्टल टखनों की हड्डियों के बीच में जमा हो सकते हैं और तेज दर्द होने लगता है।
कमर में दर्द की समस्या
यूरिक एसिड बढ़ने पर कमर में दर्द की समस्या भी हो सकती है। अगर आपको बिना किसी वजह के कमर में दर्द रहता है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यूरिक एसिड बढ़ने का एक संकेत कमर दर्द भी हो सकता है।
गर्दन में दर्द की समस्या
यूरिक एसिड बढ़ने पर गर्दन दर्द की समस्या हो सकती है। अगर आपको गर्दन में तेज दर्द या अकड़न है, तो यह यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से भी हो सकता है।
यूरिक एसिड बढ़ने से इन हिस्सों में भी दर्द हो सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com