अनहेल्दी खान-पान और खराब लाइफस्टाइल का असर शरीर के अंगों पर पड़ता है। ऐसे में आइए एक्सपर्ट से जानें लिवर पर प्रेशर पड़ने या इसके अधिक कार्य करने पर शरीर में क्या लक्षण दिखाई देते हैं?
एक्सपर्ट की राय
डाइटिशियन मनप्रीत कालरा के अनुसार, 'लिवर पर प्रेशर पड़ने या अधिक काम करने के कारण लोगों को शरीर में कुछ समस्याएं हो सकती हैं।'
पाचन से जुड़ी समस्या
कई बार लोगों को फैट रिच खाना खाने के बाद ब्लोटिंग और मतली जैसी पाचन से जुड़ी समस्याएं होती हैं। ऐसे खराब पाचन और लिवर से जुड़ी समस्या के कारण हो सकता है।
अधिक थकान होना
कई बार लिवर में अधिक टॉक्सिन्स जमा होने के कारण लोगों को अधिक थकान और कमजोरी महसूस होती है। यह लिवर से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है।
पेट की चर्बी बढ़ना
लिवर पर प्रेशर पड़ने या फैटी लिवर की समस्या होने पर लोगों को पेट पर चर्बी आने जैसे लक्षण दिख सकते हैं।
स्किन से जुड़ी समस्या होना
लिवर से जुड़ी समस्या होने पर लोगों को रैशेज, मुंहासे और पीलिया जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। ऐसा शरीर और लिवर में टॉक्सिन्स के जमा होने के कारण हो सकता है।
भूख लगना
लिवर से जुड़ी समस्या होने पर लोगों को मीठा खाने की अधिक इच्छा करना, ब्लड शुगर के स्तर का अनियंत्रित होने जैसी समस्याएं होती हैं। यह लिवर से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है।
सावधानियां
लिवर से जुड़ी समस्या होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें, साथ ही लिवर को हेल्दी रखने के लिए हेल्दी डाइट लें।
लिवर पर प्रेशर पड़ने पर लेख में बताए गए लक्षण दिखाई देते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com