आजकल सीने में दर्द या जलन को लोग अक्सर गैस या एसिडिटी समझ लेते हैं, लेकिन यही लक्षण हार्ट अटैक के भी हो सकते हैं। ऐसे में हार्टबर्न और हार्ट अटैक के बीच का अंतर समझना बहुत जरूरी है। आइए लखनऊ के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. के के कपूर से जानें इनके बीच का फर्क।
हार्टबर्न क्या है?
हार्टबर्न यानी सीने में जलन फूड पाइप में पेट का एसिड चढ़ने से होती है। यह खाने के बाद या खाली पेट महसूस होती है और कुछ देर बाद ठीक भी हो जाती है।
हार्ट अटैक क्या है?
हार्ट अटैक तब होता है जब हृदय को ब्लड सप्लाई करने वाली धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं। इससे सीने में तेज दर्द, सांस फूलना और चक्कर आ सकते हैं। यह जानलेवा स्थिति है।
कहां होता है दर्द?
हार्टबर्न में दर्द सीने के ऊपरी हिस्से या बीच में होता है। जबकि हार्ट अटैक में दर्द सीने के बीचोंबीच या बाईं ओर, और कभी-कभी गर्दन, हाथ और पीठ तक फैलता है।
दर्द कब तक रहता है?
हार्टबर्न में दर्द कुछ मिनटों तक ही रहता है और खाना पचने पर ठीक हो जाता है। हार्ट अटैक में दर्द लंबे समय तक बना रहता है और बहुत गहरा होता है।
कैसे पहचानें फर्क?
हार्टबर्न में खट्टी डकार, गले में जलन और भारीपन होता है। हार्ट अटैक में पसीना, सांस लेने में दिक्कत और चक्कर आना जैसे गंभीर लक्षण होते हैं।
लक्षणों को हल्के में न लें
अगर सीने में दर्द कुछ देर से ज्यादा टिके, या सांस फूलने और चक्कर जैसी स्थिति हो, तो इसे हार्टबर्न न समझें। तुरंत मेडिकल जांच कराएं।
किन कारणों से होता है?
हार्टबर्न का कारण खराब लाइफस्टाइल, ओवरईटिंग, मसालेदार खाना या एसिडिटी है। वहीं, हार्ट अटैक हाई कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और धमनियों में ब्लॉकेज से होता है।
अगर आपको बार-बार सीने में जलन हो या दिल से जुड़े कोई लक्षण दिखें तो कार्डियोलॉजिस्ट से जांच कराएं। हार्ट अटैक को समय पर पहचानना जरूरी है। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com