सिर की नसों में दर्द के कारण पूरे सिर में काफी तेज दर्द होने लगता है। लेख में जानिए इसके इलाज के बारे में -
एक्सपर्ट की राय
मेडिकवर अस्पताल के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ जयेंद्र यादव के अनुसार, 'ओसीसीपिटल नसों में दबाव पड़ने के कारण सिर की नसों में दर्द होने लगता हैं। ऐसे में इसका इलाज कराना काफी जरूरी होता है।'
कारण
अवसाद, पेट में गैस, नींद की कमी, माइग्रेन, तनाव और सिर में कोई चोट लगने के कारण सिर की नसों में दर्द हो सकता हैं।
सिकाई करें
सिर की नसों में दर्द होने पर गर्म पानी में सूती कपड़े को डालकर सिर की सिकाई करें। इसके अलावा नहाने में गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने से आराम मिलेगा।
अदरक की चाय
अदरक की चाय पीने से नसों के दर्द से आराम दिलाता है। अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दर्द को दूर करते हैं।
तेल से मालिश करें
सिर की नसों में दर्द होने पर सरसों के तेल से मालिश करें। सरसों के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द से आराम दिलाते हैं।
काढ़ा पिएं
सिर की नसों में दर्द होने पर दालचीनी, काली मिर्च और शहद का काढ़ा पिएं। यह काढ़ा पेट में जमी गैस को भी निकाल देता है।
सिर की नसों का दर्द दूर करने के लिए इन सभी उपायों का इस्तेमाल करें और सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com