क्या सिंदूर लगाने से बाल झड़ सकते हैं?

By Aditya Bharat
31 May 2025, 13:00 IST

“एक चुटकी सिंदूर” सुहाग की पहचान है, लेकिन आजकल मिलने वाला सिंदूर आपकी सेहत बिगाड़ सकता है। इसमें मौजूद केमिकल्स काफी नुकसानदायक होते हैं। आइए कॉस्मेटोलॉजिस्ट रितु खारियान से जानते हैं क्या केमिकल वाली सिंदूर से बाल झड़ते हैं?

धार्मिक मान्यता

हिंदू धर्म में सिंदूर सुहाग का प्रतीक है। तीज-त्यौहार, व्रत और पूजा में सिंदूर का विशेष महत्व होता है। यह सौभाग्य और शुभता की निशानी है।

केमिकल्स से भरा सिंदूर

आजकल मिलने वाले सिंदूर में लेड, सल्फेट, मरकरी जैसे केमिकल्स होते हैं। ये स्किन और बालों के लिए बेहद हानिकारक हैं, जिससे इंफेक्शन और एलर्जी हो सकती है।

बालों में असर दिखता है

इन सिंदूरों से बाल झड़ने लगते हैं। धीरे-धीरे मांग का हिस्सा गंजा हो जाता है। लगातार उपयोग करने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं।

स्किन पर खतरनाक असर

लेड और सल्फेट युक्त सिंदूर से स्किन पर खुजली, जलन और रैशेज हो सकते हैं। लंबे समय तक इस्तेमाल से स्किन कैंसर का खतरा भी बन सकता है।

असली सिंदूर क्या होता है?

शुद्ध सिंदूर कमीला पौधे के बीजों से बनाया जाता है। यह बालों और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। यह पारंपरिक और पूरी तरह सुरक्षित होता है।

हर्बल सिंदूर का महत्व

आजकल हर्बल सिंदूर सबसे सुरक्षित विकल्प है। ये ऑर्गेनिक होता है और किसी भी तरह की एलर्जी या रिएक्शन नहीं करता। घर पर भी बनाया जा सकता है।

हर्बल सिंदूर ऐसे बनाएं

एक चम्मच हल्दी, थोड़ा सा चूना, गुलाबजल और गुलाब की पंखुड़ियां मिलाकर पेस्ट बनाएं। यह लाल रंग का सिंदूर स्किन-फ्रेंडली और पूरी तरह नेचुरल होता है।

सिंदूर लगाना सुंदरता की बात है, लेकिन सेहत सबसे जरूरी है। केमिकल सिंदूर से बचें और हर्बल विकल्प चुनें। खूबसूरती के साथ सुरक्षा भी पक्की रखें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com