Diwali 2024 Hair Care Tips: दिवाली के बाद बालों की देखभाल कैसे करें?

By Shilpy Arya
28 Oct 2024, 16:00 IST

दिवाली के खास मौके पर आप अपने बालों को सुंदर लुक देने के लिए उन्हें कई तरह से स्टाइल करती हैं। ऐसे में बालों के डैमेज होने का खतरा रहता है। आप दिवाली के बाद बालों की खास देखभाल करके उन्हें स्वस्थ रख सकती हैं-

कंडीशनर लगाएं

स्ट्रेटनर और ड्रायर जैसे हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बालों के रूखे होने की संभावना रहती है। अपने बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए कंडीशनर जरूर लगाएं।

ज्यादा न धोएं

बालों को धोने से उन्हें साफ रखने में मदद मिलती है। लेकिन, उन्हें अधिक धोने से नुकसान हो सकता है। ज्यादा हेयरवॉश करने से बालों से नेचुरल ऑयल निकल जाता है। जिससे वे डैमेज होने लगते हैं।

छुएं नहीं

अपने बालों में बार-बार हाथ लगाने से परहेज करें। इससे हाथों का गंदगी बालों में चिपकती है। साथ ही, यह बालों को ऑयली भी बनाता है।

कंघी करें

चौड़े दातों वाली कंघी से बालों को सुलझाएं। उलझे बालों के टूटने की संभावना अधिक रहती है। सोने से पहले रोज बालों को सुलझाएं।

हेयरपैक लगाएं

डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए और उनका रूखापन दूर करने के लिए घरेलू हेयरपैक लगाएं। इससे आपके बालों को गहराई से पोषण मिलता है।

तेल लगाएं

तेल लगाने से आपके बालों बहुत फायदे मिलते हैं। यह बालों की ग्रोथ में सुधार लाने में मदद करता है। हेयरवॉश करने के एक दिन पहले बालों में तेल लगाएं। इसके लिए नारियल, सरसों, बादाम तेल लगाएं।

सावधानी-

दिवाली के बाद बालों को स्वस्थ और सुंदर रखने के लिए उनमें हिटिंग टूल्स के यूज से बचें। साथ ही, हेल्दी डाइट लेना शुरू करें और बालों में घरेलू चीजें लगाएं। जैसे- एलोवेरा जेल, शहद, मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल आदि।

दिवाली के बाद बालों की देखभाल करने के लिए ये सभी टिप्स अपनाएं। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com