सर्दियों में बालों में होती है खुजली? जानें कारण और उपाय

By Shilpy Arya
30 Dec 2024, 19:45 IST

सर्दियों के मौसम में बालों से जुड़ी दिक्कतें सामान्य से अधिक बढ़ जाती हैं। जिनमें खुजली बेहद आम है। इस स्टोरी में विस्तार से जानें इसके कारण और इस खुजली से निजात पाने के उपाय-

सर्दियों में बालों में खुजली क्यों होती है?

सर्दियों में चलने वाली रूखी हवा आपके स्कैल्प को नुकसान पहुंचाती है। इससे स्कैल्प की नमी खत्म होती है, जो बालों की खुजली की वजह बनता है।

सर्दियों में बालों में खुजली होने के अन्य कारण

ठंड के मौसम में बालों में खुजली होने के कई अन्य कारण हो सकते हैं। जिनमें सफाई में कमी, खराब खानपान, तेल मालिश न करना, पसीना आदि शामिल हैं।

सफाई रखें

सर्दियों के मौसम में भी आपको अपने बालों को हफ्ते में 2 से 3 बार धोना चाहिए। बालों में जमा गंदगी खुजली की वजह बनती है।

तेल मालिश करें

सर्दियों में बालों में का रूखापन भी बढ़ जाता है। ऐसे में उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। हेयरवॉश करने के एक रात पहले बालों की तेल से मसाज जरूर करें।

खुजलाएं नहीं

अगर आपको बालों में खुजली महसूस भी हो रही है, तब भी आप खुजलाएं नहीं। स्कैल्प की खुजली करने से आपकी समस्या बढ़ सकती है।

नारियल तेल और नींबू

3 से 4 चम्मच नारियल के तेल में आधा चम्मच नींबू का रस और कपूर मिलाएं। इसे हफ्ते में 1 से 2 बार बालों में लगाएं। इससे डैंड्रफ साफ होगा और खुजली में आराम होगा।

लेख में आपने जाना सर्दियों में बालों में खुजली होने के कारण और उपाय। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com