यह 1 चीज लगाने से गुलाबी और सॉफ्ट होंगे Lips

By Aditya Bharat
02 Jan 2025, 18:00 IST

अरंडी का तेल न केवल त्वचा के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह आपके होंठों के लिए भी बहुत प्रभावी हो सकता है। इसके अंदर कई जरूरी पोषक तत्व और औषधीय गुण होते हैं, जो आपके होंठों को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं। आइए जानते हैं होंठों पर अरंडी का तेल लगाने के फायदे और कैसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में।

अरंडी के तेल के फायदे

इस तेल में ओमेगा-6 और ओमेगा-9 जैसे हेल्दी फैट्स, विटामिन E, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये सभी तत्व आपके शरीर और त्वचा को लाभ पहुंचाते हैं।

होंठों पर अरंडी का तेल क्यों लगाएं?

अगर आपके होंठ ड्राई, फटे हुए हैं या उनका रंग फीका पड़ गया है, तो अरंडी का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह होंठों को मॉइश्चराइज करता है और उनकी रंगत को नैचुरल तरीके से निखारता है।

होंठों का रंग सुधारे

अगर आपके होंठों पर पिगमेंटेशन है, तो अरंडी का तेल लगाने से यह धीरे-धीरे खत्म हो सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से होंठों का रंग धीरे-धीरे गुलाबी हो जाता है।

ड्राई और फटे होंठ

अरंडी का तेल होंठों की ड्राईनेस और फटी त्वचा को ठीक करने में मदद करता है। इसे लगाने से होंठ मुलायम और हाइड्रेटेड रहते हैं, इसे आप रातभर अपने होंठों पर लगाकर सो सकते हैं।

कैसे लगाएं होंठों पर?

होंठों पर अरंडी का तेल लगाने के लिए, बस 1-2 बूंदें लें और धीरे-धीरे मसाज करें। इसे कुछ मिनटों तक छोड़ दें, और आप पाएंगे कि होंठ और अधिक मुलायम और स्वस्थ हो रहे हैं।

रात को सोते समय लगाएं

रात को सोते समय अरंडी का तेल लगाने से होंठों को एक्स्ट्रा पोषण मिलता है। इससे रातभर आपके होंठ कोमल और गुलाबी रहते हैं।

घर पर बनाएं लिप बाम

अरंडी का तेल से आप घर पर भी लिप बाम बना सकते हैं। शिया बटर, अरंडी का तेल और शहद को मिला कर एक बेहतरीन लिप बाम तैयार करें। इसे लगाने से आपको होंठ सूकेंगे नहीं और वे गुलाबी बने रहेंगे।

बताए गए तरीके से आप अरंडी का तेल होंठों पर लगाएं जिससे आपके होंठ गुलाबी और सॉफ्ट बनेंगे। अगर होंठों पर यह तेल लगाने से जलन या खुजली का एहसास हो तो इसे लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com