आमतौर पर सभी लोग अपना मुंह धोने के लिए साबुन और फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में से आपकी स्किन के लिए कौन-सा बेहतर विकल्प है?
साबुन या फेस वॉश कौन-सा है बेहतर
अगर नहीं, तो आइए जानते हैं कि आपके फेस के लिए साबुन और फेस वॉश में से कौन-सा प्रोडक्ट ज्यादा बेहतर हो सकता है और हम यह भी जानेंगे कि ग्लोइंग स्किन के लिए आप किसका इस्तेमाल कर सकते हैं?
साबुन पीएच लेवल को बिगड़ता है
साबुन स्किन के पीएच लेवल को बिगाड़ने का काम करता है। इससे त्वचा की नेचुरल नमी छीन जाती है और स्किन रूखी हो जाती है। साबुन में कई केमिकल्स होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इन साबुनों का करें इस्तेमाल
साबुन स्किन के लिए नुकसानदायक होते हैं, लेकिन हर्बल साबुन और ग्लिसरीन युक्त साबुन को फेस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी साबुन इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
फेस वॉश में कम होते हैं केमिकल
अक्सर लोग चेहरे को धोने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इसमें केमिकल्स का इस्तेमाल साबुन के मुकाबले कम होता है। फेस वॉश स्किन को ग्लोइंग बनाता है और स्किन को कई समस्याओं से बचाता है।
फेस वॉश होते हैं हाइजीनिक
साबुन में कई लोगों के हाथ लगते रहते हैं। साथ ही, यह बाहर रखा रहता है, इसलिए साबुन में बैक्टीरिया पनपते हैं। वहीं, फेस वॉश ज्यादा हाइजीनिक होते हैं, क्योंकि इनको इस्तेमाल करने के बाद इसके ट्यूब को बंद करके रखा जा सकता है।
साबुन या फेस वॉश कौन-सा बेहतर?
जैसा हमने आपको बताया कि साबुन चेहरे को रूखा बनाता है। हालांकि, फेस वॉश चेहरे की नाजुक त्वचा का ख्याल रखता है। इसके अलावा, साबुन की अपेक्षा फेस वॉश ज्यादा हाईजीनिक होता है, ऐसे में फेस वॉश ज्यादा फायदेमंद होता है।
फेस वॉश का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com