पलाश के फूल से स्किन निखरेगी, जानें इस्तेमाल का तरीका

By Aditya Bharat
19 Mar 2025, 12:00 IST

पलाश के फूलों का आयुर्वेद में विशेष स्थान है। यह न सिर्फ औषधीय गुणों से भरपूर है, बल्कि स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है। आइए स्किन के लिए इसके फायदे जानते हैं साथ ही इस्तेमाल करने का तरीका भी जानेंगे।

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर

पलाश के फूलों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को सुरक्षा देते हैं और नुकसान को कम करते हैं।

स्किन को डैमेज होने से बचाए

इन फूलों का नियमित इस्तेमाल त्वचा की सेल्स को नुकसान से बचाता है और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है।

मुंहासों से राहत

पलाश के फूलों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों के कारण होने वाली सूजन को कम करते हैं और दाग-धब्बे दूर करते हैं।

सनबर्न से छुटकारा

इन फूलों का इस्तेमाल त्वचा की सूजन, लालिमा और रैशेज को कम करने में मदद करता है, जिससे सनबर्न की समस्याएं दूर होती हैं।

डार्क सर्कल्स को कम करें

पलाश के फूलों से स्किन के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, जिससे अंडर आई डार्क सर्कल्स को कम किया जा सकता है।

चेहरे पर इस्तेमाल का तरीका

पलाश के फूलों का पाउडर लें और इसे गुलाबजल और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और आंखों के नीचे लगाएं।

प्रभावी परिणाम के लिए

20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इस उपाय को नियमित रूप से करने से त्वचा में निखार आ सकता है और समस्याएं दूर हो सकती हैं।

अगर यह पैक पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी से बचने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com