बेदाग, निखरी और चमकदार त्वचा के लिए बाजार के महंगे प्रोडक्ट को छोड़कर नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। सरसों का तेल और राइस वॉटर मिलाकर घर पर बनाएं नेचुरल फेस सीरम यह स्किन को डीपली नरिश करके स्किन को साफ और ग्लोइंग बनानें में मदद करता है। आइए जानें इसे बनाने और इस्तेमाल का सही तरीका और इसके फायदे।
सरसों तेल के फायदे
सरसों का तेल स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करता है। इसमें मौजूद विटामिन E और फैटी एसिड स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बनाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे कम करने और झुर्रियों को रोकने में मदद मिलती है।
चावल के पानी का जादू
चावल का पानी स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसमें मौजूद ऐंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज, स्किन से फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन टोन अच्छा होता है और डलनेस कम होती है।
फेस सीरम बनाने की विधि
इस सीरम को बनाने के लिए 1 चम्मच सरसों का तेल और 2 चम्मच चावल का पानी लेकर अच्छे से मिलाएं। इस मिक्सचर को एक छोटे बोतल में स्टोर कर लें।
कैसे करें सीरम का इस्तेमाल?
रोजाना रात को सोने से पहले इस सीरम का इस्तेमाल चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाकर मसाज करें। इस मिक्सचर को ओवरनाइट लगा रहने दें और सुबह हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
स्किन को होने वाले फायदे
सरसों के तेल और चावल के पानी का सीरम डेड स्किन सेल्स को हटाकर नई स्किन उभारने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेटेड और फ्रेश दिखती है। नियमित इसका इस्तेमाल करने से रंगत में निखार आता है।
किस स्किन के लिए फायदेमंद?
सरसों के तेल और चावल के पानी का सीरम ड्राई, ऑयली और नॉर्मल सभी स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हर स्किन टाइप के लिए सेफ और फायदेमंद होता है।
सेंसिटिव स्किन के लिए सीरम
सेंसिटिव स्किन वाले लोंगो को इस सीरम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। ज्यादा ऑयली स्किन वाले इसे हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।
सरसों का तेल और चावल के पानी का मिकस्चर बनाकर आप भी स्किन के लिए नेचुरल सीरम बनाएं और स्किन को हेल्दी बनाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com