दिवाली की साफ-सफाई के बीच आपकी स्किन डस्ट के संपर्क में आने से डल हो जाती है। ऐसे में आप दिवाली के खास मौके पर थकी-थकी सी नजर आती हैं। लेख में जानें कुछ आसान टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाने से चेहरे पर निखार लाने में मदद मिलेगी-
शहद लगाएं
दिवाली में खूबसूरत नजर आने के लिए आप आज से ही रोजाना शहद से चेहरा धो सकती हैं। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को एक्ने और दाग-धब्बों से निजात दिलाते हैं। साथ ही, इसे लगाने से स्किन को नमी मिलती है।
भरपूर पानी पिएं
कम पानी पीने से स्किन भी ड्राई होने लगती है। त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं। इससे बॉडी के टॉक्सिंस भी निकल जाते हैं।
केला फेसपैक
1 पका केला लेकर इसे मैश कर लें। इसमें दूध मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्किन में निखार लाने के साथ ही उसे सॉफ्ट भी बनाते हैं।
बेसन फेसपैक
बेसन में ताजी मलाई और नींबू का रस मिक्स करें। अब इसे फेसपैक की तरह लगाएं। इससे स्किन में जमा एक्सट्रा ऑयल और डेड स्किन साफ हो जाएंगे।
हल्दी फेसपैक
स्किन में नेचुरली गोल्डेन ग्लो लाने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों वाले हल्दी फेसपैक को लगाएं। इससे त्वचा का संक्रमण से बचाव होता है।
भरपूर नींद
अच्छी नींद त्वचा को स्वस्थ रखने का बेहतरीन इलाज होती है। अक्सर नींद की कमी से आपको फेस पर डार्क सर्कल्स की समस्या हो जाती है।
दिवाली में खूबसूरत नजर आने के लिए ये सभी तरीके अपनाएं। साथ ही, आज से ही हेल्दी डाइट लेना शुरू कर दें। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com