रात में चेहरे पर फिटकरी लगाकर सोने से क्या होता है?

By Himadri Singh Hada
24 Feb 2025, 10:30 IST

फिटकरी को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे, पिंपल्स और झाइयों की समस्या दूर होती है। लेकिन, इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपकी त्वचा को इससे कोई एलर्जी या नुकसान न हो।

एक्सपर्ट की राय

इस विषय पर हमने स्किन लैटिस क्लीनिक, गुरुग्राम के मुख्य त्वचा विशेषज्ञ और निदेशक डॉ. अभिषेक ओमचेरी से बात की है। आइए जानते हैं रात में चेहरे पर फिटकरी लगाकर सोने से क्या होता है?

फिटकरी लगाने का तरीका

ऑयली स्किन होने पर हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं। लेकिन, ड्राई स्किन वाले लोगों को इसे ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे त्वचा में ज्यादा रूखापन आ सकता है।

स्किन केयर रूटीन

फिटकरी में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों और चेहरे की अन्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इसलिए, इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है।

त्वचा में कसाव आना

चेहरे पर फिटकरी लगाने से त्वचा में कसाव आता है और टैनिंग कम होती है। इससे स्किन की रंगत निखरती है और ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स की समस्या भी दूर हो सकती है।

स्किन को हाइड्रेट रखें

अगर आप चेहरे पर रातभर के लिए फिटकरी लगाते हैं, तो इसके बाद त्वचा को हाइड्रेट करना बहुत जरूरी है। इसलिए, मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा।

सेंसिटिव स्किन में ध्यान रखें

फिटकरी लगाने से एजिंग के लक्षण, जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम हो सकते हैं। लेकिन, सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इसका उपयोग सप्ताह में सिर्फ एक बार ही करना चाहिए।

शेविंग के बाद जलन होगी कम

शेविंग के बाद अगर त्वचा पर जलन महसूस हो रही हो या कोई छोटा कट लग गया हो, तो फिटकरी का इस्तेमाल करने से जलन कम होगी और घाव जल्दी भरने में मदद मिलेगी।

आंखों के आसपास लगाने से बचें

चेहरे के डार्क सर्कल्स को हल्का करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, इसे आंखों के आसपास ज्यादा देर तक लगाने से बचना चाहिए ताकि कोई जलन या इरिटेशन न हो।

फिटकरी का जयादा मात्रा में या बिना सावधानी बरते इस्तेमाल करने से स्किन डैमेज भी हो सकता है। सेंसिटिव स्किन वाले लोग डॉक्टर की सलाह के बिना फिटकरी का उपयोग न करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com