सर्दियों में अक्सर लोगों की स्किन ड्राई होने लगती है। इस समस्या से राहत के लिए क्या करें? आइए एक्सपर्ट से जानें -
एक्सपर्ट की राय
मास्टरस्ट्रोक सैलून और एकादमी की कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रूचि शर्मा के अनुसार, सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से राहत के लिए एलोवेरा का कुछ तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है।
एलोवेरा जेल और शहद
एलोवेरा जेल और शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन को हाइड्रेट करने और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
फेस मास्क कैसे लगाएं
इसके लिए 4 चम्मच में 2 चम्मच शहद को मिला लें और चेहरे पर 15 मिलाकर लगाएं। इससे स्किन को हाइड्रेट करने, सॉफ्ट बनाने और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी
एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से दाग-धब्बों को कम करने, स्किन को हाइड्रेट करने और इंफेक्शन से बचाव करने में मदद मिलती है।
फेस मास्क कैसे लगाएं
इसके लिए 5 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर मिला लें। अब इसे चेहरे पर सूखने तक लगाएं और फिर धो लें। इससे स्किन की समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
एलोवेरा जेल और गुलाब जल
एलोवेरा जेल और गुलाब जल में मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं। इससे ड्राई स्किन और स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
फेस मास्क कैसे लगाएं
इसके लिए 4 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच गुलाब जल और ग्लिसरीन की कुछ बूंद को डालकर मिला लें। अब इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। इससे स्किन को सॉफ्ट और मुलायम बनाने में मदद मिलती है।
सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से राहत के लिए लेख में बताए गए तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com