मलेरिया मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है। लेकिन क्या आपको पता है कि किस मच्छर के काटने से ये बीमारी होती है? तो आइए बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर से इस बारे में जानते हैं।
डॉक्टर के मुताबिक
डॉ. समीर बताते हैं कि मलेरिया ‘मादा एनोफिलीज मच्छर’ (Female Anopheles Mosquito) के काटने से फैलता है। यह संक्रामक रोग शरीर पर लंबे समय तक प्रभाव छोड़ सकता है, खासकर अगर इलाज समय पर न हो।
कैसे फैलता है मलेरिया?
आपको बता दें कि मादा एनोफिलीज मच्छर, जो संक्रमित होती है, जब खून चूसती है तब मलेरिया के परजीवी (Plasmodium नाम का) को शरीर में पहुंचा देती है।
मलेरिया के मच्छर किस समय काटते हैं?
डॉक्टर समीर कहते हैं कि, ‘मलेरिया के मच्छर किसी भी समय काट सकते हैं, लेकिन इन मच्छरों का सबसे ज्यादा खतरा सूर्यास्त के बाद रहता है। यानी कि यह मच्छर आमतौर पर रात में काटती है।’
मलेरिया के मुख्य लक्षण
मलेरिया में तेज बुखार, ठंड लगना, पसीना आना और कंपकंपी शामिल हैं। कोई भी लक्षण दिखे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
शरीर पर असर कैसे डालता है?
मलेरिया शरीर को अंदर से कमजोर कर देता है। यह खून की कोशिकाओं पर हमला करता है और शरीर की इम्यून सिस्टम को कमजोर करता है, जिससे अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं।
लंबे समय तक रहता है प्रभाव
मलेरिया के बाद कमजोरी महीनों तक बनी रह सकती है। कई बार रोगी को सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और थकान जैसे लक्षण लंबे समय तक महसूस होते हैं।
रिकवरी में कितना समय लगता है?
मलेरिया के बाद शरीर को पूरी तरह से ठीक होने में 3 से 6 महीने तक लग सकते हैं। इस दौरान भरपूर आराम, पोषण और निगरानी जरूरी होती है।
समय पर जांच और इलाज, साथ ही मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाकर मलेरिया से बचा जा सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com