तंबाकू खाने से लिवर पर क्या असर पड़ता है?

By Himadri Singh Hada
01 Apr 2025, 17:00 IST

तंबाकू का सेवन करने से शरीर के कई हिस्से प्रभावित हो सकते हैं। इससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

लिवर में सूजन और संक्रमण होना

तंबाकू खाने से लिवर पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इससे लिवर में सूजन और संक्रमण हो सकता है, जो समय के साथ लिवर की कार्यक्षमता को घटा देता है।

पाचन तंत्र पर प्रभाव

तंबाकू का सेवन लिवर के कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है, जिससे लिवर की कार्यप्रणाली बिगड़ने लगती है। इससे पाचन तंत्र भी प्रभावित हो सकता है।

लिवर में सिरोसिस की समस्या होना

लंबे समय तक तंबाकू खाने से लिवर में सिरोसिस की समस्या पैदा हो सकती है, जो एक गंभीर स्थिति है। इससे लिवर फेल भी हो सकता है।

स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव

तंबाकू में पाए जाने वाले हानिकारक रसायन लिवर के लिए विषैले होते हैं, जिससे शरीर के दूसरे अंग भी प्रभावित हो सकते हैं और समग्र स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

हेपेटाइटिस और फैटी लिवर

तंबाकू सेवन से लिवर में मौजूद एंजाइमों का संतुलन बिगड़ता है, जिससे लिवर से संबंधित बीमारियां जैसे हेपेटाइटिस और फैटी लिवर हो सकती हैं।

कैंसर का खतरा

तंबाकू के सेवन से लिवर कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। यह कोशिकाओं को नुकसान पहुँचाता है और कैंसर पैदा करने वाले तत्वों को बढ़ावा देता है।

शरीर में विषैले तत्व जमा होना

तंबाकू खाने से लिवर के टॉक्सिन साफ करने की क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे शरीर में विषैले तत्व जमा हो सकते हैं और कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं।

लिवर के रोगों का खतरा

जब तंबाकू के साथ शराब का सेवन किया जाता है, तो यह लिवर पर और भी ज्यादा दबाव डालता है, जिससे लिवर के रोगों का खतरा बढ़ जाता है।

तंबाकू के सेवन से लिवर की कार्यप्रणाली में गिरावट आती है। ऐसे में, तंबाकू का सेवन करने से परहेज करना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com