यह पौधे आपके घर की हवा को करेंगे फिल्टर

By Aditya Bharat
16 Nov 2024, 15:00 IST

बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे घर की हवा में भी कई हानिकारक तत्व शामिल हो जाते हैं। ताजी हवा न मिले तो सेहत पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए घर के अंदर शुद्ध हवा का होना जरूरी है। आइए जानते हैं, कुछ ऐसे पौधों के बारे में जो घर के अंदर की हवा को फिल्टर करते हैं।

घर की हवा को करें फिल्टर

एयर प्यूरीफायर की जगह कुछ खास पौधे घर में लगाकर आप प्राकृतिक तरीके से हवा को साफ रख सकते हैं। ये पौधे प्रदूषण को हटाते हैं और सेहत को भी लाभ पहुंचाते हैं।

एलोवेरा

एलोवेरा केवल त्वचा और बालों के लिए ही नहीं, बल्कि हवा के लिए भी लाभकारी है। यह हवा से हानिकारक फॉर्मेल्डिहाइड को दूर करता है और वातावरण को ताजा बनाए रखता है।

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट ऐसा पौधा है जो कम धूप में भी बढ़ता है और आसानी से पनपता है। यह जाइलीन और फॉर्मेल्डिहाइड को हवा से हटाकर उसे शुद्ध करता है। इसे लगाना काफी आसान होता है और ज्यादा ध्यान देने की भी जरूरत नहीं होती।

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट को ज्यादा पानी या धूप की जरूरत नहीं होती। यह पौधा कई खतरनाक गैसों जैसे जाइलीन, फॉर्मल्डिहाइड, टोल्यून को हटाकर हवा को स्वच्छ बनाता है, जिससे घर में ताजगी बनी रहती है।

पीस लिली

छोटे आकार का यह पौधा हवा को साफ करने के लिए बेहद खास है। यह अमोनिया और बेंजीन जैसी हानिकारक गैसों को हवा से हटाता है और घर के वातावरण को सुखद बनाता है।

अरेका पाम

यह पौधा धूप में तेजी से बढ़ता है और फॉर्मेल्डिहाइड जैसी गैसों को हटाने में मददगार है। इसे घर के ऐसे कोने में रखें,जहां पर्याप्त धूप आती हो। इस पौधे को घर में लगाने से कीड़े दूर भाग जाते हैं। साथ ही, तनाव को भी दूर रखता है।

रबर प्लांट

रबर प्लांट कम देखभाल में भी अच्छा बढ़ता है और हवा से कई हानिकारक गैसों को दूर करता है। इसे घर में रखकर हवा को ताजगी दी जा सकती है। इस पौधे को हफ्ते में एक बार पानी दें और धूप में कभी न रखें।

पौधे लगाएं, सेहत पाएं

इन पौधों को लगाने से न केवल हवा साफ रहती है बल्कि आपके मूड को भी यह अच्छा बनाते हैं। इनसे घर की सुंदरता बढ़ती है और वातावरण में सकारात्मकता आती है।

क्यों लगाएं ये पौधे?

ये पौधे प्राकृतिक रूप से प्रदूषण को हटाकर हवा को साफ करते हैं। महंगे एयर प्यूरीफायर की जगह ये पौधे सस्ते और उपयोगी हैं। इन्हें घर में लगाने से मूड भी अच्छा बना रहता है।

घर में ये पौधे लगाकर आप ना केवल हवा को स्वच्छ बना सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com