कंडोम खरीदना सेहतमंद जीवनशैली का हिस्सा है। यह सुरक्षित संबंध और अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाव करता है। आत्मविश्वास रखें, इसमें कोई शर्म की बात नहीं।
सही ब्रांड और साइज चुनें
हर व्यक्ति के लिए सही फिट जरूरी है। अलग-अलग ब्रांड और साइज मिलते हैं। गलत साइज से असुविधा हो सकती है, इसलिए पैक पर लिखी जानकारी ध्यान से पढ़ें।
मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीदें
कंडोम किसी भी मेडिकल स्टोर, सुपरमार्केट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन खरीदने से प्राइवेसी बनी रहती है और डिस्काउंट भी मिल सकता है।
प्रकार और फ्लेवर का ध्यान रखें
मार्केट में विभिन्न प्रकार के कंडोम उपलब्ध हैं – फ्लेवर्ड, अल्ट्रा-थिन, डॉटेड आदि। अपनी पसंद और आराम के अनुसार सही विकल्प चुनें।
एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें
पुराने या एक्सपायरी कंडोम इस्तेमाल करने से सुरक्षा कम हो सकती है। खरीदने से पहले पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट जरूर जांचें।
खरीदते समय आत्मविश्वास रखें
खरीदते समय आत्मविश्वास रखें अगर पहली बार खरीद रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं। यह आपकी सेहत और सुरक्षा के लिए जरूरी है, इसलिए बेझिझक खरीदें।
कैश या ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प
अगर आप प्राइवेसी रखना चाहते हैं, तो ऑनलाइन पेमेंट या डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैश पेमेंट से कोई दिक्कत नहीं होती।
पैकेट खोलते समय सावधानी रखें
तेज चीजों से पैकेट न खोलें, वरना कंडोम फट सकता है। हमेशा साफ और सूखे हाथों से ध्यानपूर्वक खोलें और सही तरीके से पहनें।
कंडोम को ठंडी और सूखी जगह पर रखें। गर्मी या धूप में रखने से इसकी गुणवत्ता खराब हो सकती है। हमेशा पैकेट में ही रखें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com