पेट में गैस बनने पर क्या खाना चाहिए?

By Himadri Singh Hada
02 Mar 2025, 07:00 IST

अगर आपको पेट में गैस की समस्या रहती है, तो सौंफ की चाय पीना फायदेमंद हो सकता है। इसे बनाने के लिए पानी में सौंफ उबालकर गुनगुना करके पिएं।

सौंफ और मिश्री का सेवन

रात को सोने से पहले सौंफ और मिश्री से बना चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लेने से पेट की गैस कम हो सकती है। यह घरेलू नुस्खा पाचन तंत्र को सुधारने और पेट की जलन को शांत करने में मदद करता है।

भुनी हुई सौंफ का सेवन

अगर आप खाने के बाद पेट में भारीपन या गैस महसूस करते हैं, तो भुनी हुई सौंफ का सेवन करें। इसमें मिश्री मिलाकर खाने से पेट की समस्याएं दूर होती हैं और पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है।

सौंफ का पानी पीना

रोज सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीने से पेट की गैस, अपच और कब्ज की समस्या में राहत मिल सकती है। इसे बनाने के लिए रातभर सौंफ को पानी में भिगोकर रखें और सुबह छानकर पी लें।

पोषक तत्वों से भरपूर

सौंफ में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पाचन को मजबूत बनाने के साथ-साथ गैस और पेट दर्द को कम करने में मदद करते हैं।

मुंह की बदबू होगी दूर

सौंफ का सेवन करने से गैस की समस्या के साथ-साथ मुंह की बदबू भी दूर होती है और यह खाने के स्वाद को बेहतर बनाने में भी सहायक होती है, जिससे पाचन सही रहता है।

गैस की समस्या से राहत

अगर आपको बार-बार गैस और पेट फूलने की समस्या होती है, तो अपनी डाइट में सौंफ को शामिल कर सकते हैं। यह पेट में बनने वाली गैस से राहत और पेट को हल्का रखने में मदद करती है।

पाचन क्रिया में सुधार

गैस की समस्या से राहत पाने के लिए सौंफ को चबाकर भी खाया जा सकता है। यह पेट की जलन को कम करने, पाचन क्रिया को सुधारने और पेट को ठंडक देने का काम करती है।

पेट में हल्कापन महसूस होना

सौंफ का नियमित सेवन करने से पेट में गैस, बदहजमी और एसिडिटी जैसी समस्याओं से बचाव होता है, जिससे पेट स्वस्थ रहता है और दिनभर हल्कापन महसूस होता है।

अगर आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, तो सौंफ का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com