बादाम और काली मिर्च में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनसे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। ऐसे में आइए लेख में जानें इनको एक साथ खाने से क्या होता है?
बादाम और काली मिर्च में मौजूद गुण
बादाम में फाइबर, मैग्नीशियम, प्रोटीन, विटामिन-ई, हेल्दी फैट्स, मैंग्नीज, कॉपर, फास्फोरस, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा, औषधीय गुणों से भरपूर काली मिर्च में विटामिन - ए, सी और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। इनसे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं।
इम्यूनिटी बूस्ट करे
बादाम और काली मिर्च में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से शरीर को एलर्जी, संक्रमण और सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से बचने में मदद मिलती है।
ब्लड प्रेशर के लिए फायदेमंद
बादाम और काली मिर्च को एक साथ खाने से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है, साथ ही इससे हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
वजन कम करने में सहायक
काली मिर्च और बादाम में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में इनको एक साथ खाने से मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने, वजन कम करने और पाचन को दुरुस्त करने में मदद मिलती है।
ब्रेन के लिए फायदेमंद
बादाम और काली मिर्च में मौजूद पोषक तत्व ब्रेन हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं। इनको एक साथ खाने से स्ट्रेस को कम करने और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से बचाव करने और ब्रेन के फंक्शन्स को बेहतर करने में मदद मिलती है।
हड्डियों को दे मजबूती
बादाम में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में बादाम को काली मिर्च और शहद के साथ खाने से हड्डियों को मजबूती देने में मदद मिलती है।
स्किन के लिए फायदेमंद
बादाम में विटामिन-ई और काली मिर्च में विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनको एक साथ खाने से शरीर को डिटॉक्स करने, दाग-धब्बों को कम करने, स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
बादाम और काली मिर्च को खाने से लेख में बताए गए स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com