बालों में ज्यादा देर मेहंदी लगाने के नुकसान

By Shilpy Arya
07 May 2025, 14:00 IST

बालों में मेहंदी लगाने से उन्हें हेल्दी और शाइनी रखने में मदद मिलती है। लेकिन, कुछ लोगों को लगता है मेहंदी को बालों नें अधिक देर लगाकर रखने से यह ज्यादा फायदा करेगी।

मेहंदी को बालों में अधिक देर लगाकर रखने से आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। लेख में जानें विस्तार से-

चली जाएगी चमक

बालों में ज्यादा देर मेहंदी लगाने उनकी शाइन प्रभावित होती है। मेहंदी में मौजूद केमिकल आपके बालों की चमक छीन लेते हैं।

रूखे बाल

मेहंदी लगाने से बालों में रूखापन आ सकता है। दरअसल, अधिक देर मेहंदी लगाकर रखने से बालों की नमी प्रभावित होती है।

डैमेज हेयर

बालों में ज्यादा देर मेहंदी लगाना उनके डैमेज होने की वजह बन सकता है। यह बालों को रूखा करती है, जिससे उनके दोमुंहे होने की संभावना रहती है।

हेयरफॉल

बालों में ज्यादा देर मेहंदी लगाने से उनके झड़ने की दिक्कत खड़ी हो सकती है। इसे बहुत देर लगाने से बालों की जड़ें कमजोर होती है।

रंगत बिगाड़े

बालों में ज्यादा देर मेहंदी लगाना इसलिए भी हानिकारक है क्योंकि इससे बालों को नेचुरल कलर मिलने के बजाय उनकी रंगल चला जाती है।

रुक सकती है ग्रोथ

ज्यादा देर मेहंदी लगाना आपके बालों की ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है। आपको अधिक देर मेहंदी नहीं लगानी चाहिए।

बालों में ज्यादा देर मेहंदी लगाने से ये सभी नुकसान हो सकते हैं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com