बालों में सफेदी एक सामान्य समस्या बन चुकी है, और कई लोग इसे कम उम्र में ही महसूस करते हैं। आमतौर पर, लोग पार्लर में जाकर हेयर कलर करवाते हैं, लेकिन इन में कई तरह के केमिकल होते हैं जो बालों और सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं घर पर ही नैचुरल हेयर कलर बनाने का तरीका।
घर पर नैचुरल हेयर कलर बनाएं
अगर आप भी बालों को काले करने के लिए नैचुरल तरीके ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। आज हम आपको कुछ आसान और सुरक्षित उपाय बताएंगे, जिनसे आप बालों को बिना किसी साइड इफेक्ट के काला कर सकते हैं।
हिना - इंडिगो पाउडर से बाल काले करें
1 कप हिना पाउडर और 1 कप इंडिगो पाउडर को अच्छे से मिला लें। अब इसमें 1 चम्मच हेयर कंडीशनर और एक अंडा डालकर पेस्ट बनाएं। अगर पेस्ट गाढ़ा लगे, तो थोड़ा पानी या दही डालें।
लगाने के बाध बाल धुल लें
इस मिश्रण को बालों में 3-4 घंटे के लिए लगाएं। इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। यह तरीका बालों को काले करने के साथ-साथ उन्हें नरम और स्वस्थ भी बनाएगा।
आंवला पाउडर और नारियल तेल
2-3 चम्मच आंवला पाउडर और 2 चम्मच नारियल तेल को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें। गैस पर इसे हल्का गर्म करें और फिर बालों में 8-10 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें।
मजबूत होंगे बाल
आंवला और नारियल तेल बालों को काला करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत भी बनाता है। बालों को धोने के बाद आप फर्क महसूस करेंगे।
मेहंदी और तेजपत्ते से बाल काले करें
आधा कप सूखी मेहंदी और 2-3 तेजपत्ते लें। इन्हें एक कप पानी में उबालें और ठंडा होने दें। फिर, इस पेस्ट को छानकर बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं।
बाल बनेंगे शाईनी
बालों को शैंपू से धोने के बाद, आप देखेंगे कि बाल काले और चमकदार हो गए हैं। यह तरीका पूरी तरह से प्राकृतिक है।
इन नैचुरल तरीकों का इस्तेमाल करते वक्त यह ध्यान रखें कि अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट किया है, तो इन उपायों का इस्तेमाल करने से पहले अपने ब्यूटीशियन से सलाह जरूर लें। हेयर केयर से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com