टी-ट्री ऑयल से ऐसे पाएं खूबसूरत होंठ

By Aditya Bharat
26 Nov 2024, 19:00 IST

सर्दियों में होंठों का फटना आम बात है। इससे न केवल दर्द होता है बल्कि खूबसूरती पर भी बुरा असर पड़ता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके होंठों को नमी तो देगा ही साथ ही खूबसूरत भी बनाएगा।

टी-ट्री ऑयल में क्या है खास?

टी-ट्री ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल गुण, मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो स्किन की देखभाल में असरदार माने जाते हैं। यह तेल होंठों की जलन को शांत करता है और उन्हें मुलायम भी बनाता है।

घर पर आसानी से बनाएं लिप बाम

बाजार में लिप बाम तो बहुत मिलते हैं, लेकिन घर पर नेचुरल लिप बाम बनाना एक बेहतर विकल्प है। यह न केवल केमिकल-फ्री होगा, बल्कि आपके होंठों को गहराई से पोषण भी देगा।

लिप बाम बनाने के लिए क्या चाहिए?

टी-ट्री ऑयल बाम बनाने के लिए आपको बीजवैक्स, शिया बटर और नारियल तेल की जरूरत होगी। इसके अलावा पेपरमिंट और टी-ट्री ऑयल इसे और भी प्रभावी बनाते हैं। इन सबको मिलाकर एक नेचुरल और फ्रेश बाम तैयार किया जा सकता है।

लिप बाम कैसे बनाएं?

सबसे पहले पानी उबालकर एक कांच का कटोरा उसमें रखें। इसमें बीजवैक्स, शिया बटर और नारियल तेल डालें और इन्हें पिघलने दें। जब सब कुछ अच्छी तरह से मिक्स हो जाए, तो इसमें पेपरमिंट और टी-ट्री ऑयल मिलाएं। इस मिक्सचर को ठंडा करके एक कंटेनर में डालें और फ्रिज में स्टोर करें।

लिप बाम लगाने का सही तरीका

इस होममेड लिप बाम का असर तब ही दिखेगा जब आप इसे सही तरीके से लगाएं। सबसे पहले अपने होंठों को अच्छी तरह से साफ करें फिर हल्के हाथों से बाम लगाएं और होंठों को मालिश करें।

टी-ट्री लिप बाम के फायदे

इस बाम को लगाने से होंठ मुलायम बनते हैं और फटते भी नहीं हैं। साथ ही यह होंठों की त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और ड्राईनेस को भी दूर करता है।

ड्राई होंठों से राहत

अगर होंठ बार-बार सूख रहे हैं या उनमें पपड़ी जम रही है, तो टी-ट्री लिप बाम का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। यह होंठों में नमी बनाए रखता है और उन्हें नरम बनाता है।

खूबसूरत होंठ पाना अब मुश्किल नहीं है। टी-ट्री ऑयल से बने इस नेचुरल बाम को रोजाना इस्तेमाल करें सॉफ्ट और गुलाबी होंठ आसानी से घर पर पाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com