क्या रोजाना मेकअप से बढ़ता है कैंसर का खतरा?

By Aditya Bharat
15 Jun 2025, 09:00 IST

हर दिन मेकअप करना अब आम बात है। लेकिन क्या इससे सेहत को कोई बड़ा खतरा है? आइए PubMed की रिपोर्ट से जानते हैं।

मेकअप और हमारी स्किन

हर मेकअप प्रोडक्ट सीधे हमारी त्वचा पर लगाया जाता है। स्किन के जरिए ये केमिकल शरीर में भी जा सकते हैं। लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल का असर शरीर पर जरूर होता है।

खतरनाक केमिकल

कई मेकअप प्रोडक्ट्स में पाए जाते हैं पैराबेंस, फथैलेट्स, फॉर्मल्डेहाइड और लेड। ये केमिकल, हॉर्मोन को बिगाड़ सकते हैं और शरीर की कोशिकाओं पर असर डाल सकते हैं।

पैराबेंस और कैंसर

पैराबेंस शरीर में एस्ट्रोजन जैसे हॉर्मोन की नकल करते हैं। कुछ शोध बताते हैं कि यह ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों से जुड़ा हो सकता है।

रोजाना इस्तेमाल करने पर रिस्क

अगर मेकअप रोज किया जाए और उसमें हानिकारक रसायन हों, तो शरीर पर धीरे-धीरे इनका असर हो सकता है। कैंसर का खतरा पूरी तरह तय नहीं, लेकिन रिस्क मौजूद है।

वैज्ञानिक क्या कहते हैं?

मेडिकल रिसर्च साइट पर ऐसे कई अध्ययन हैं जो दिखाते हैं कि लंबे समय तक मेकअप के केमिकल्स के संपर्क में रहना शरीर में बदलाव ला सकता है, जो कैंसर के रिस्क को बढ़ा सकता है।

हर मेकअप हानिकारक नहीं होता

सभी मेकअप प्रोडक्ट्स खतरनाक नहीं होते। कई कंपनियां अब 'paraben-free', 'toxin-free' और 'natural' टैग के साथ सेफ विकल्प भी बना रही हैं। सही चुनाव जरूरी है।

क्या करें सुरक्षित रहने के लिए?

हमेशा मेकअप के लेबल पढ़ें। रोजाना मेकअप करने से बचें। जब जरूरी हो तभी इस्तेमाल करें और मेकअप हटाना कभी न भूलें। स्किन को भी सांस लेने की जरूरत होती है।

मेकअप करना गलत नहीं, लेकिन जागरूक रहना जरूरी है। सुरक्षित विकल्प चुनें, स्किन का ख्याल रखें और अगर बदलाव महसूस हो तो डॉक्टर से सलाह लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com