Liver Cancer होने के 5 कारण

By Deepak Kumar
12 Jun 2025, 12:00 IST

लिवर शरीर का जरूरी अंग है जो विषैले तत्वों को बाहर निकालता है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल और इन्फेक्शन से लिवर कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। समय रहते जागरूकता जरूरी है।

एक्सपर्ट के मुताबिक

लिवर कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जो लिवर की कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि से होती है। इसकी शुरुआत कई कारणों से हो सकती है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने यहां लिवर कैंसर के 5 मुख्य कारण बताए हैं।

हेपेटाइटिस संक्रमण

हेपेटाइटिस B और C संक्रमण लिवर को नुकसान पहुंचाकर कैंसर का कारण बन सकते हैं। यह संक्रमण बिना लक्षणों के भी मौजूद हो सकता है, इसलिए समय-समय पर जांच जरूरी है।

फैटी लिवर और सिरोसिस

लिवर में चर्बी जमने से फैटी लिवर की समस्या होती है। यह लंबे समय में सिरोसिस और कैंसर का रूप ले सकती है। वजन कंट्रोल और सही डाइट जरूरी है।

धूम्रपान और शराब

लगातार शराब पीना और धूम्रपान करना लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। ये आदतें लिवर कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ा देती हैं। इनसे बचना जरूरी है।

आनुवांशिक कारण

आपको बता दें कि अगर परिवार में पहले किसी को लिवर कैंसर रहा हो, तो भविष्य में अन्य सदस्यों को भी यह बीमारी हो सकती है।

डायबिटीज और मोटापा

मोटापा और अनियंत्रित डायबिटीज लिवर की बीमारियों का खतरा बढ़ाते हैं, जो आगे चलकर कैंसर का रूप ले सकते हैं।

प्राइमरी बनाम सेकेंडरी लिवर कैंसर

प्राइमरी कैंसर लिवर में ही शुरू होता है, जबकि सेकेंडरी कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों से ब्लड के जरिए लिवर में फैलता है। दोनों स्थितियां खतरनाक होती हैं।

लिवर की सेहत को नजरअंदाज न करें। नियमित चेकअप और सही लाइफस्टाइल से आप लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com