Himansh Kohli And Positive Attitude In Hindi
बड़े परदे पर फिल्म यारियां से करियर स्टार्ट करने वाले हिमांश कोहली काफी मेहनती एक्टर हैं। हिमांश अपनी फिल्मों में पॉजिटिव एनर्जी के साथ काम करते हैं, शायद यही वजह है जिससे उनका एटिट्यूड भी पॉजिटव रहता है और यही एक अच्छे एक्टर की पहचान होती है। तीन साल पहले अपने करियर की शुरूआत करने वाले हिमांश अब तक कई फिल्मों में अपनी भूमिका अदा कर चुके हैं। हिमांश ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। हिमांश की खास बात यह है कि वह अपनी मां से प्रेरणा लेते हैं। जब भी वह निराश और परेशान होते हैं तो अपनी मां से बात करते हैं। फिलहाल अगर आप भी हिमांश से उनके पॉजिटिव एटीट्यूड के बारे में जानना चाहते हैं तो ये विडियो आपके लिए है।