Eye Shadow Make Up for Summer In Hindi | गर्मियों में आई शैडो का प्रयोग
गर्मियों के मेकअप के लिए आंखों के शैडो कैसे लगाये, इस बारें में बता रही है हमारी मेकअप एक्सपर्ट इशिका तनेजा। इशिका तनेजा के अनुसार जो शैडो वो लगाने जा रही है है वो दिखने में तो अच्छा है ही साथ-साथ वाटर प्रूफ भी है जो गर्मियों के लिए बहुत ही अच्छा है क्योकि गर्मियों में पसीने बहुत आते है। ब्राउन रंग, सिल्वर रंग हाईलाइट के लिए और गोल्डन रंग आँखों के किनारों के लिए इस्तेमाल करते है।