एक्सपायर दवा खाने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

By Deepak Kumar
21 Mar 2025, 14:00 IST

दवाइयां हमारी सेहत के लिए महत्वपूर्ण होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे लेना कितना खतरनाक हो सकता है? ये जानने के लिए हमने डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ मेड‍िकल साइंसेज के अस‍िसटेंट प्रोफेसर डॉक्टर संजीत कुमार सिंह से बात की।

दवा का असर कम हो जाता है

दवा का एक्सपायर होने का सबसे बड़ा खतरा यह है कि उसका असर कम हो सकता है। दवा में मौजूद रासायनिक तत्व समय के साथ बदल सकते हैं, जिससे वह पूरी तरह से काम नहीं करती। इससे आपकी बीमारी का इलाज ठीक से नहीं हो पाएगा और समस्या बढ़ सकती है।

स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव

एक्सपायर दवाइयां आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। एक्सपायर दवा खाने से आपको उल्टी, दस्त, पेट दर्द या अन्य समस्या हो सकती है।

इन्फेक्शन का खतरा

डॉक्टर संजीत कुमार के अनुसार दवाओं की एक्सपायरी के बाद उनका प्रभाव खत्म हो सकता है। इसका मतलब है कि आपकी बीमारी या इन्फेक्शन सही से ठीक नहीं होगा और वह अधिक गंभीर हो सकता है।

लिवर और किडनी पर दबाव

कुछ एक्सपायर दवाइयां शरीर में जमा हो सकती हैं और लिवर या किडनी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकती हैं। इससे आपके अंगों को नुकसान हो सकता है और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

हो सकती है जहरीली

कुछ दवाइयां एक्सपायर होने के बाद अधिक जहरीली हो सकती हैं। इसके रासायनिक तत्व शरीर में टॉक्सिन्स के रूप में बदल सकते हैं, जो शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

दवाओं के रंग में बदलाव

एक्सपायर दवाइयों का रंग, गंध और रूप बदल सकता है। ऐसे में दवा का सेवन आपकी सेहत के लिए खतरे का कारण बन सकता है।

क्या करना चाहिए?

हमेशा दवाइयों की एक्सपायरी डेट चेक करें और यदि दवा एक्सपायर हो गई हो, तो उसे तुरंत नष्ट कर दें। आपकी सेहत सबसे महत्वपूर्ण है, और इसके लिए सही दवाओं का इस्तेमाल जरूरी है।

अगर आपने गलती से एक्सपायर दवा खा ली है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com